किसानों से खाद विक्रय केन्द्रों पर अनावश्यक परेशान न होने की अपील
खरगोन- जिले में अब तक कुल 190.50 मिमी. वर्षा हो चूकी है। अधिकांशतः क्षेत्रों में शतप्रतिशत बोनी होकर फसल एक माह से अधिक अवधि की हो चूकी है। कपास, मक्का, मिर्ची फसल की बुआई अधिक क्षेत्र में होने से कृषकों की यूरिया की मांग बढ़ रही है।
उप संचालक कृषि श्री एसएस राजपूत ने बताया कि जिले में यूरिया उर्वरक की आपूर्ति सतत हो रही है। वर्तमान में एचयूआरएल यूरिया की रैक मांगलिया (इन्दौर) से प्रस्तावित है, जिससे महेश्वर, बड़वाह एवं कसरावद क्षेत्र में उर्वरक की आपूर्ति होगी। खण्डवा रैक पॉईन्ट से जिले के अधिकांश क्षेत्र में उर्वरक आपूर्ति होती है। 10 जुलाई को जिला खण्डवा मुख्यालय पर धूनी वाले दादाजी (गुरू पूर्णिमा) का महापर्व होने से वहां लाखों श्रृद्धालुओं का आगमन होने के कारण खण्डवा रैक पॉईन्ट पर उर्वरक का परिवहन दो दिन तक प्रभावित रहेगा। जैसे ही यूरिया उर्वरक प्राप्त होता है, समिति एवं मार्कफेड के नगद विक्रय केन्द्रों से सूचना प्रेषित कर दी जावेगी। उपसंचालक श्री राजपूत ने किसानों से अपील की है कि वे दो से तीन दिन तक खाद विक्रय केन्द्रों पर अनावश्यक रूप से परेशान न हो।