
*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता…✍️
श्रावण मास में अंतरराष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू जी की शिव पुराण कथा का आयोजन 1 अगस्त से,
भवानी माता परिसर मे कथा स्थल का भूमि पूजन महापौर विधायक द्वारा मंत्रोचार के साथ किया गया,
खंडवा ।। दादा जी की पावन नगरी में भागवत कथा, शिव पुराण कथा नानी बाई को मायरो,संत सिंगाजी परचरी की कथा के माध्यम से धर्म की प्रभावना होती रहती है। कथाओं का उपदेश यह रहता है कि श्रद्धालु और युवा पीढ़ी धर्म और संस्कृति के संस्कारों से जुडे रहे हर्ष का विषय है श्री राम परिवार समिति एवं समस्त नगर वासियों की ओर से श्रावण मास में सद्गुरु अंतरराष्ट्रीय महान संत चिन्मयानंद बापू जी की श्री शिव पुराण कथा का आयोजन भवानी माता प्रांगण में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित होने जा रहा है। बापूजी द्वारा खंडवा में कई कथाओं के माध्यम से धर्म प्रभावना की गई थी। इस बार श्रावण में भोले बाबा की कथा सुनने का श्रद्धालुओं को पुण्य लाभ प्राप्त होने वाला है। कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। सोमवार को भवानी माता परिसर दादाजी धूनी वाले आश्रम के समीप होने वाली कथा स्थल का भूमि पूजन महापौर अमृता अमर यादव एवं विधायक कंचन मुकेश तनवे के मुख्य आतिथ्य में पंडित आशीष सरमंडल के मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस अवसर पर महापौर,विधायक ने सभी श्रद्धालुओं से श्रावण मास में आयोजित होने वाली श्री शिव पुराण कथा में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया। कथा का आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होगा, अपितू समाज को सत्य, सेवा और संस्कार से जोड़ने का अनुपम प्रयास भी रहेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक कंचन मुकेश तनवे, महापौर अमृता यादव, नरेश जांगिड़, आशीष चटकेले, सुनील जैन,गोपी शर्मा, नारायण बाहेती,संतोष मोरे,यशदीप चोरे, सुरेश व्यास, मनोज मिश्रा, बबलू बामनिया सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।