
*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता..✍️
*दीवाने झूलेलाल साईं के नाम के….संस्था मंदिर परिसर में मना रही सामूहिक जन्मोत्सव*
खंडवा।जन्मदिन तो सभी लोग मनाते हैं, लेकिन भगवान श्री झूलेलाल जी के मंदिर में समाज के बड़े समूह के साथ जन्मदिन मनाने वाले सभी बंधु यह विशेष दिन आजीवन भूल नहीं पाएंगे।ये उदगार सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने व्यक्त किए।आपने कहा कि कुछ परिचित और कुछ अपरिचित लोगों के सानिध्य में आयोजित यह अवतरण दिवस आप सभी को सदैव याद रहेगा।जैकी रेवतानी ने जानकारी देते हुए बताया कि दीवाने झूलेलाल साईं के नाम के संस्था विगत काफी समय से समाज के युवाओं के जन्मदिन को एक ही स्थान पर सामूहिक रूप से मना रही है।अभी तक 80 बार आयोजन हो चुके हैं, जिसमें 500 से भी अधिक लोगों के जन्मदिन मनाए जा चुके हैं।सिंधी कॉलोनी, टैगोर कॉलोनी के साथ साथ पदम नगर के युवा भी इसमें शामिल होकर परस्पर एकता का संदेश दे रहे हैं।इसी तारतम्य में सिंधी कॉलोनी स्थित भगवान श्री झूलेलाल के मंदिर में विगत रात्रि गौरव शादीजा,नीरज निरंकारी,दिलीप पंजवानी,केशव जिंदाणी,बंटी फतवानी,राजकुमार आहूजा,आशीष राजानी, सुरेश पंजाबी और संजय गोस्वामी
इन 8 युवाओं का जन्मदिन एक साथ मनाया गया।सिंधी समाज की ओर से कमल नागपाल,विक्रम सहजवानी,जैकी रेवतानी,नीरज फतवानी,किशोर चंदवानी,हरीश रिजवानी,संजय सबनानी,कैलाश चंचलानी,अनिल सहजवानी,अनिल सभनानी,प्रदीप कोटवानी,मनीष मलानी,अमित वेदानी,अजय विधानी,शम्मू चंचलानी,हरीश आसवानी हरु,दयाराम मेभनानी मनोज चंचलानी,जयराम रेवतानी,दीपू हिंगोरानी,साहिल मंगवानी,मनीष संगतवानी और साईं परिवार के दीपक कपूर,योगेश सोनी,प्रवेश माहेश्वरी आदि ऊर्जावान युवाओं ने उनका माला से स्वागत किया।विक्रम सहजवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।