ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

आबकारी विभाग एवं राजस्व विभाग के सयुक्त दल का अवैध शराब बिकरी केन्द्रों पर छापा

आबकारी विभाग एवं राजस्व विभाग के सयुक्त दल का अवैध शराब बिकरी केन्द्रों पर छाप

डिंडौरी : 24 जून, 2025

आज दिनाक 19/6/2025 को नगरीय एरिया डिंडोरी वा ग्रामीण क्षेत्र में 4 जगह आबकारी विभाग एवं राजस्व विभाग के साथ सयुक्त रूप से ढाबा एवं मकानों में छापा मार करवाही की गई जिसमे छोटी बाई राठौर के रिहायशी मकान से 32 बोतल हंटर बियर,27 केन हंटर बियर ,देशी मदिरा प्लेन 39 पाव , मेक डावल विश्की 15 पाव ,8 पाव मेक डावल रम की जपती करवाही कर आबकारी अधिनियम 1915, संशोधन 2000 की धारा 34(1)का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । वार्ड नम्बर 15 में नानू राठौर पर अवैध शराब बिक्री की संदेह होने पर , घर में ताला लगाकर फरार होने के कारण उनके पिता की उपस्तिथि में संदिग्ध कमरे में डबल लाक लगाकर पंचनामा सहित सील की करवाही की गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!