ताज़ा ख़बरें

जिले मे अवैध शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

जुआ व सट्टा एक्ट प्रकरण मे 11 आरोपियों सहित 15 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई।

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
जिले मे अवैध शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
जुआ व सट्टा एक्ट प्रकरण मे 11 आरोपियों सहित 15 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई।

खंडवा, 03 मई 2025 पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे दिनांक 01-2.05.25 को कुल 12 गिरफ़्तारी वारंट, 03 स्थाई वारंट, 38 जमानती वारंट, 90 समन जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।
दिनांक 01-2.05.25 को अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए। थाना मूंदी के आरोपी रवि पिता शिवराम बंजारा उम्र 32 साल निवासी ग्राम अमोदा के कब्जे से Power 1000 कंपनी की 24 केन बीयर कीमती 2880/-रूपये की जप्त की गई। थाना खालवा के आरोपी बबलू पिता दयाराम ‍निवासी ग्राम रोहणीखेडा थाना मोहदा जिला बैतुल के कब्जे से 115 क्वाटर देशी शराब प्रत्येक 180 एमएल के व एक मोटर सायकल क्र. एमपी 48 एमडब्ल्यू 5871 कीमती 58625/-रूपये की जप्त की गई। उक्त सभी आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना पंधाना के आरोपीगण मनीष पिता राधेश्याम गंगराडे नि. गान्धी चोक पंधाना अन्य 05 बस स्टेण्ड पंधाना पर रूपये लगाकर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिनके कब्जे से 28450/-रूपये नगदी व 52 ताश के पत्ते जप्त किये। थाना हरसूद के आरोपीगणो 1.अरमान पिता मजीद खान उम्र 32 साल निवासी रामनगर गिट्टी खदान खिरकिया थाना छीपाबड जिला हरदा 2.कृपाराम पिता राधेलाल यदुवंशी उम्र 53 साल निवासी ग्राम दगडखेडी थाना हरसूद 3.राजेश पिता ओमप्रकाश उम्र 42 साल निवासी ग्राम दगडखेडी थाना हरसूद 4.मोहन पिता रामदास साकल्ले उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रं. 01 खिरकिया थाना छीपाबड जिला हरदा 5.दद्दु पिता लक्ष्मण लौहार उम्र 25 साल निवासी ग्राम दगडखेडी थाना हरसूद को जुआ रुपये पैसो की हार जीत कर खेलते पकडा जिनके कब्जे व फड से 52 ताश पत्ते व नगदी 34370 रुपये जप्त किये| उक्त सभी आरोपी के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना मांधाता के आरोपी संतोष पिता राजू वर्मा उम् 21 साल नि. इनपुन पुनर्वास के कब्जे से अवैध रुप से 09 सट्टा अंक पर्ची, 01 लीड पेन व 400 रुपये नगदी समक पंचानो के विधिवत जप्त किया गया| उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
दिनांक 01-2.05.25 को जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 15 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 5100/-रुपये वसूल किए गए है। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
जिले के विभिन्न थानो मे दिनांक 01-2.05.25 को कुल 38 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 27 प्रकरणों मे 27 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 08 प्रकरण मे 11 अनावेदकों के विरुद्ध अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 32 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!