
*भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने भूमाफियाओं के खिलाफ दिया ज्ञापन*
त्रिलोक
रिपोर्टर दुर्गेश कुमार पाण्डेय
रामसनेही घाट बाराबंकी। तहसील राम सनेही घाट के अन्तर्गत दरियाबाद क्षेत्र में भाकियू अराजनैतिक ने जिम्मेदार कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी महोदय को 2/05/2025 को दिया ज्ञापन । जिसमें दरियाबाद में शत्रु संपत्ति, तालाब की भूमि, कब्रिस्तान की भूमि, इत्यादि पर पांच मुहाल को विक्रय जाने के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कर भूमाफियों से भूमि मुक्त करवाने तथा दोषी भूमाफियों व कर्मचारियों के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की मांग की है। ओर ज्ञापन में बताया गया कि यदि 15 दिनों में प्रकरण का संज्ञान में लेते हुए विधिक एवं कानूनी कार्रवाई त्वरित नहीं की गई तो 15 दिनों बाद 18/05/2025 भाकियू अराजनैतिक द्वारा तहसील पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा , और बताया कि यदि इस धरने में कोई घटना घटित हुई तो उसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । जिलाध्यक्ष राम बरन वर्मा के निर्देशानुसार जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की अगुवाई में भाकियू अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष सरदार अजय पटेल, ब्रजमोहन पाल ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष त्रिवेदीगंज सचिन पांडेय, सर्जन लाल ब्लॉक प्रभारी, रामप्रताप साहू, निर्मल शर्मा, अजय शर्मा, अशोक पाल, सुनील, रामचंद्र, अर्जुन कुमार रावत, राज किशोर शर्मा, श्यामू शर्मा, मकरंद कुमार गुप्ता, रामचंद्र यादव, विनोद कुमार, जयशंकर, जितेंद्र कुमार, प्रेमचंद जयसवाल रामप्रकाश प्रेमचंद जयसवाल, इत्यादि लोग सम्मिलित रहे।