ताज़ा ख़बरें

सद्भावना मंच ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा*

खास खबर

*सद्भावना मंच ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा*

खंडवा।सद्भावना मंच के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष प्रमोद जैन के नेतृत्व में कलेक्टर खंडवा के नाम एक ज्ञापन एस डी एम बजरंग बहादुर को सौंपा।
सद्भावना मंच के सदस्य कमल नागपाल ने बताया कि इस ज्ञापन में सद्भावना मंच के अध्यक्ष प्रमोद जैन,पूर्व डीएसपी आनंद तोमर,डॉक्टर जगदीश चंद्र चौरे,सुरेंद्र गीते,राधेश्याम शाक्य,कमल नागपाल,मुरली कोडवानी,सुभाष मीणा आदि ने कहा कि खंडवा बुरहानपुर मार्ग पर आबना नदी के पास बन रही एक कॉलोनी में बड़ी बड़ी मशीनों से नदी के क्षेत्र से खुदाई की जा रही है और दीवार बनाकर काम किया जा रहा है।पूर्व में भी बारिश के समय यहां पानी भर गया था और प्रशासन की सहायता से ही उनको हटाया गया था।अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि आश्चर्य ही है कि ऐसी स्थिति भविष्य में फिर से निर्मित होने जा रही है।पूर्व में हुई दुखद हादसों को नजरअंदाज करते हुए और भविष्य में संभावित दुर्घटनाओं पर विचार न करते हुए नगर पालिक निगम और टी एन सी ने कॉलोनी के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है, जिसे अविलंब निरस्त किया जाना चाहिए।ज्ञात रहे सद्भावना मंच ने यह मुद्दा पूर्व में भी उठाया था और तदर्थ मांग पत्र भी सौंपा था।सद्भावना मंच ने जनहित और पर्यावरण हित में अविलंब यह निर्माण रोकने तथा किए गए निर्माण को हटाने की मांग की है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!