ताज़ा ख़बरें

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी महिला मंडल के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए

खास खबर

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

खण्डवा//विगत दिनों अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी महिला मंडल के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए जिसमे महिला मंडल अध्यक्ष रीना आंनद गुप्ता को बनाया गया ।सचिव प्रेरणा अमित चांडक ,ओर कोशाध्यक्ष दिव्या रितेश गुप्ता को बनाया गया  स्थानीय समिति के अध्यक्ष प्रणेश बजाज द्वारा नवीन कार्यकारिणी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया इस अवसर पर सरोज नागौरी, करुणा नागौरी, सरोज बजाज , माया नागौरी , सेवंती बजाज , तारा दाड़, साधना नागौरी ,अंजू बाहेती , योगिता माहेश्वरी , आराधना झवर द्वारा सभी को बधाइयां दी गई।उपरोक्त जानकारी अंतिम करोड़ी द्वारा दी गई ।
महिला मंडल अध्यक्ष रीना गुप्ता के बनने के लिए समाज की महिलाओं का पूर्ण समर्थन रहा जिसके लिये उन्होंने समाज की मातृशक्तियो का आभार माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!