
सांसद विधायक नीलकंठेश्वर वार्ड पहुंचे और क्षेत्र वासियों से मुलाकात की, पानी की समस्या के निदान का दिया आश्वासन,
खंडवा।। भीषण गर्मी का दौर चल रहा है, ऐसे समय में बार-बार पाइपलाइन फुट जाने के कारण शहर में लगातार जल संकट बढ़ रहा है, महापौर अमृता अमर यादव के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन की टीम जल समस्या के निदान को लेकर लगातार कार्य कर रही है, साथ ही जिन स्थानों पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है वहां टैंकरों के माध्यम से जलप्रदाय किया जा रहा है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पाइपलाइन के बार-बार फुटने के कारण विगत दिनों नगर के नीलकंठेश्वर वार्ड में क्षेत्र वासियों ने जल समस्या को लेकर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया था, क्षेत्र की महिलाओं की मांग की पानी नहीं मिल पा रहा है और टैंकर में भी पानी गंदा होने के कारण उपयोग नहीं हो पा रहा है। पानी की समस्या का निदान होना चाहिए, क्षेत्र वासियों एवं प्रशासन मैं वाद विवाद हुआ था और महिलाओं सहित आठ लोगों पर एफआईआर की गई थी, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को जानकारी प्राप्त होने पर उन्होंने कहा था कि प्रशासन द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई गलत है जनता अपनी समस्या को लेकर प्रदर्शन कर सकती है यह उनका अधिकार है, रिपोर्ट दर्ज होने के पश्चात क्षेत्र की समस्या दूर करने के लिए महापौर अमृता अमर यादव ने भी क्षेत्र वासियों से मुलाकात कर जल समस्या के निदान करने का आश्वासन दिया था। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि शुक्रवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे भी नीलकंठेश्वर वार्डवासियों से मिले और प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा करते हुए केस को खत्म करने की बात कही एवं साथ ही जल समस्या के निदान को लेकर भी निगम के अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि गर्मी के दिनों में जल संकट बढ़ जाता है ऐसी स्थिति में जलप्रदाय किस प्रकार का हो उसको लेकर शीघ्र ही जिला प्रशासन निगम प्रशासन के साथ बैठकर पानी की समस्या का निदान करेंगे, इस अवसर पर सांसद श्री पाटिल के साथ विधायक कंचन मुकेश तनवे, संदेश गुप्ता, चंद्रेश पचौरी, अशोक पटेल, ओंकार जायसवाल के साथ क्षेत्रवासी उपस्थित थे।