ताज़ा ख़बरें

जिले में कॉम्बिंग गस्त के दौरान 48 वारंट तामील एवं 187 जिलाबदर, निगरानी व गुंडा बदमाश की हुई चेकिंग

एक आर्म्स एक्ट सहित 49 आरोपियों के विरुद्ध की गई आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
जिले में कॉम्बिंग गस्त के दौरान 48 वारंट तामील एवं 187 जिलाबदर, निगरानी व गुंडा बदमाश की हुई चेकिंग
एक आर्म्स एक्ट सहित 49 आरोपियों के विरुद्ध की गई आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
खंडवा, 20 अप्रैल 2025 जिला खंडवा में दिनांक 19.04.25 को पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में कॉम्बिंग गस्त एवं माइनर एक्ट के तहत कार्यवाही का अभियान चलाया गया, इस दौरान जिले के 94 होटल एवं ढाबा मे आपराधिक गतिविधियों को लेकर सरप्राइज़ चेकिंग की गई।
जिले मे कॉम्बिंग गस्त के दौरान कुल 40 गिरफ़्तारी वारंट एवं 08 स्थाई वारंट विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए। साथ ही कॉम्बिंग गस्त के दौरान जिले के कुल 187 जिलाबदर, निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश एवं संपत्ति संबंधी आरोपियों को चेक किया गया तथा अपराध न करने की समझाइश दी गई।
जिले में सभी थाना प्रभारियों के द्वारा दिनांक 19.04.25 को कुल 49 अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। थाना मूँदी के आरोपी लक्की पिता पुनम गोहर उम्र 20 साल नि.वार्ड क्रमांक 1 मूंदी के विरुद्ध धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
दिनांक 19.04.25 को मोघट रोड़ के आरोपी इमरान अली पिता रेहमान अली उम्र 30 साल निवासी इमलीपुरा खंडवा को रुपये पैसो से सट्टा अंक लेते पकड़ा गया जिसके कब्जे से सट्टा अंक लिखी पर्ची 10, एक पेन तथा नगदी 950 रुपये जप्त किये गये । उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। थाना पंधाना के आरोपी मोइन पिता अनिस कुर्रेशी उम्र 30 साल नि. वार्डक्र 02 पंधाना अन्य 02 रोशनहार रोड पंधाना पर आपस मे हार जीत का दाव लगाकर ताश खेल रहे थे जिनके कब्जे से 800 रूपये नगदी व एक ताश की गड्डी जप्त की गई। आरोपी सद्दाम पिता हयात खाँ उम्र 29 साल नि. वार्ड क्र 06 पंधाना अन्य 02 रोशनहार रोड पर आपस मे हार जीत का दाव लगाकर ताश खेल रहे थे जिनके कब्जे से 940 रूपये नगदी व एक ताश की गड्डी जप्त की गई। थाना हरसूद के आरोपीगणो 1. रामसिह पिता चैनसिह कोरकु उम्र 46 साल निवासी बरुड माल 2. कृपाराम पिता दयाराम बलाई उम्र 45 साल निवासी बरुड 3. राजु पिता कल्लु कहार उम्र 35 साल निवासी बरुड को ताश पत्तो पर हार जीत का दाव लगाकर खेलते पकडा गया। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 19.04.25 को जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 44 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 23700/-रुपये वसूल किए गए है। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!