कोरबा

सुशासन तिहार 2025 कलस्टर क्रमांक 3 से ग्राम पंचायत जवाली में मनाया गया……

कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट…

छत्तीसगढ़ शासन के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के निर्देशानुसार प्रदेश भर सुशासन तिहार 2025 नियमानुसार मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वयन तथा विकास कार्यों में गति लाया जा रहा है तिहार में कृषि ,मनरेगा विभाग, एसबीएम विभाग (शौचालय निर्माण)शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, खाद्य विभाग, विद्युत विभाग,राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग,PHE, जनपद पंचायत,महिला एवं बाल विकास से संबंधित मांग और शिकायत आम ग्रामीण जनों के माध्यम से लिया जा रहा है कलेक्टर के आदेशानुसार विकासखंड कटघोरा के छह कलस्टर- सलोरा क-8पंचायत ,पंडरीपानी से 8 पंचायत,जवाली से 8पंचायत ,बतारी से 8 पंचायत नवापारा से 10 पंचायत रंगबेल से 10 पंचायत कुल मिलाकर 6 क्लस्टर केंद्र के 52 ग्राम पंचायतों में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक प्रथम चरण के अंतर्गत मांग और शिकायत का आवेदन लिया जा रहा है। जिसमें कलस्टर क्रमांक 3 जवाली आठ पंचायत में से जवाली ग्राम पंचायत में अब तक तीन दिनों में 182 आवेदन लिए जा चुके हैं इसमें ग्राम के सरपंच दिलेश कुमार कंवर ,ग्राम-कोटवार फागुन दास,पंच के पतियों में प्रवीण पाल सिंह तंवर ,हेमलाल पटेल रामकृष्ण पाटले प्रमुख रूप से सक्रिय सदस्य पुरुषोत्तम साहू उपस्थित रहे हैं जिनके द्वारा उक्त मांगों का पीडीएफ बनाकर विकासखंड मुख्यालय में ऑनलाइन एंट्री हेतु भेजा जा रहा है दूसरे दिन भी कलस्टर प्रभारी श्री मनोज अग्रवाल परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कटघोरा मोबाइल 975 3386448 के द्वारा ग्राम पंचायत की सहायक प्रभारी सक्रिय महिला सावित्री प्रजापति को समयानुसार सुशासन तिहार में उपस्थित होकर ग्रामीण जनों की मांग शिकायत को क्रमवार पंजीयन करके नियमानुसार उचित कार्यवाही हेतु अग्रेषित करने का निर्देश दिया। अंतिम दिवस में भी अधिक से अधिक ग्रामीण जन उपस्थित होकर ग्राम स्तर के विभिन्न प्रकार की उचित मांगों को निराकरण हेतु आवेदन डालने के जिसका एक माह के अंदर में संबंधित विभागों द्वारा उचित निर्धारण किया जाना है निश्चित है उसके पश्चात एक माह तक समाधान शिविर लगाकर उक्त समस्याओं का हल किया जावेगा अब तक जवाली के शुशासन तिहार में 44 एसबीएम विभाग से शौचालय निर्माण 55 आवास योजना 25 राजस्व विभाग और 29 मनरेगा विभाग में कार्य करने की इच्छुक ग्रामीणों ने अपने-अपने आवेदन लगाए निर्माण कार्य हेतु 12 आवेदन जनपद और महिला एवं बाल विकास में महतारी बंधन से नाम जुड़वाने के लिए पांच हितग्राहियों ने आवेदन लगाए हैं ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!