
गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव के बाद एसपी का बयान
🎯 गुना SP संजीव कुमार सिन्हा ने हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव की घटना पर कहा, “कर्नलगंज मस्जिद के पास से जुलूस गुजर रहा था जिस दौरान दो समुदायों के बीच नारेबाजी हुई। पता चला है कि पथराव भी हुआ जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं… सूचना मिलते ही फोर्स को तुरंत भेजा गया। 15-20 मिनट में ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। वीडियो फुटेज के आधार पर शरारती तत्वों की पहचान कर ली गई है। स्थिति सामान्य है… जनता से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें…”