कोरबा

कलश यात्रा से प्रारंभ और सहस्त्र धारा के साथ समापन रामायण मानस यज्ञ– जमनीमुंड़ा…….

कोरबा से अशोक दीवान की खाश रिर्पोट

कोरबा/कटघोरा:_सर्व समाज के सहयोग से ग्राम जमनीमुड़ा हनुमान मंदिर के प्रांगण में रामायण गान का पावन कार्य किया गया जिसमें महाराज नीलकांत मिश्रा जी के कुशल मार्गदर्शन में प्रतिदिन सुबह शाम पूजा अर्चना आरती करवाई गई प्रतिदिन श्रद्धालु भक्त जनों के सहयोग से चढ़ोत्तरी हवन-यज्ञ सहस्त्र धारा पूर्णाहुति एवं भोजन प्रसाद भंडारा का कार्य किया गया । जिले भर की दो दर्जन से अधिक विशेष मानस मंडलियों द्वारा प्रभु श्री राम की कथा, कीर्तन-भजन,प्रवचन सुनाई गई आयोजन को सफल बनाने हेतु ग्राम के तिरपन सिंह ,मनीराम, भावसिंह,गजराज सिंह68,अमृत दास बृजलाल अर्जुन दास घनश्याम दास गोपाल सिंह श्री राम बाबूलाल कार्तिक राम आदि
संचालक द्वारा किया गया। आयोजन की प्रथम दिवस माताओं बहनों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई समापन दिवस सहस्त्र धारा गंगा स्नान कर अंत में प्रसाद वितरण का कार्य सामूहिक रूप से किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!