कोरबा

हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम की तैयारी बैठक : धर्मसेना जवाली…….

कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट

धर्म की सेना-धर्मसेना अपने सैनिकों के द्वारा आने वाले माह में “मंदिर अधिवेशन कोरबा” का महासम्मेलन आयोजन हो इसके लिए नवरात्रि पूर्व चिंता करके बैठक रखकर धर्म सैनिकों ऊर्जावान बना रही है इसी विषय अंतर्गत ग्राम जवाली के पटेल परिसर में बिलासपुर संभाग के प्रदेशउपाध्यक्ष विष्णु पटेल जी के उपस्थिति में आवश्यक बैठक रखी गई बैठक में सत्य सनातन धर्म को मानने एवं उस पर विश्वास करने वाले लोगों के द्वारा महाराष्ट्र में हिंदू जन जागृति समिति द्वारा अपने प्रदेश में मंदिर अधिवेशन कराकर मंदिरों की स्थिति सुधरी एवं मजबूत हुई है जिससे प्रेरित होकर मंदिर के विकास कार्य हेतु दृढ़ संकल्प धर्म सैनिक वर्तमान में दिन प्रतिदिन लोगों को आधुनिकता के दौड़ में शामिल होने वालों की बढ़ती संख्या और अपनी भारतीय परंपरा की पूजा अर्चना संस्कार को छोड़कर मंदिरों में पूजा अर्चना आरती प्रसाद के समय संख्या न्यून कम होते जाना चिंता का विषय है व इस कार्य पर लगे हुए महाराज बैगा सेवकों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बत्तर होते जाना इसके लिए सकारात्मक पहल जरूरी है का आग्रह किया गया जिसके अंतर्गत मंदिर धर्म शिक्षा का केंद्र हो जहां से संस्कार भी सिखाई जाए जैसे मदरसो में मौलानाओं द्वारा मुसलमानों को शिक्षा के साथ-साथ अपने धर्म के प्रति आस्था कट्टरता सिखलाई जाती है जागरूक रहने हेतु समय अनुसार नमाज करने की प्रेरणा दी जाती है। मिशनरी चर्च में ईसाइयों को कलेशिया-प्रार्थना में प्रभु परमेश्वर एक है करके शिक्षा दी जाती है एक सामान्य व्यक्ति पास्टर विशेष रूप से प्रशिक्षित होकर चरणबद्ध तरीके से पढ़े-लिखे लोगों को भी उसके दुख परेशानियां में जोड़कर उन्हें दूर करने का दावा दिखावा करते हुए अपने से भावनात्मक रूप से जोड़ लेना हिंदू धर्म के लोग ही चंद रुपए के स्वार्थ में इन लोगों के माध्यम से धर्मांतरित हो रहे हैं इसकी तुलना में दूसरी और अनपढ़ गरीब लोग अपनी माता-पिता के साथ संस्कार में रहते हैं। इस नवरात्रि पर्व में प्रत्येक परिवारों को संपर्क कर उनका मान सम्मान करते हुए जोड़ना है इसके लिए टीम बनाकर कार्य करके योजना मजबूत बनोगे तो प्रभाव पड़ेगा। पाक्षिक मासिक मिलन कार्यक्रम बैठक हो अब तक ग्राम जवाली में बिलीवर नाम का चर्च दो कलीसिया प्रार्थना सभा चल रहा है जिसमें लोगों को बत्तीसा जल कसम कराकर परिवर्तित किया गया है यहां तक इन प्रभावित लोगों को मरने के बाद उनके कब्रगाह में क्रॉस चिन्ह लगवाने का प्रेरित कार्य किया जाता है विगत दोनों आनंद नगर, शुक्लाखार ग्राम में इसी प्रकार का किया गया कार्य मिशनरी का प्रभाव है लोगों के आस्था भाव के सोच को बदलना किसी ज्वलंत समस्या से कम नहीं।

धर्मसेना इकाई का गठन :-

अध्यक्ष- लखेश्वर प्रसाद दुबे, उपाध्यक्ष-रोहित कुमार साहू, प्रचार प्रसार प्रमुख- कन्हैया लाल पटेल, चालीसा प्रमुख- गोपाल, शारीरिक प्रमुख-भोला संजू, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख-किशुम कुमार रजक, साप्ताहिक मिलन प्रमुख- द्वारिका प्रसाद श्रीवास को बनाया गया।

आगामी कार्यक्रम:-
धर्मसेना की सौजन्य से हिंदू नव वर्ष नवरात्रि पर्व 30 मार्च से प्रारंभ हो रही है जिसमें रामनवमी 6 अप्रैल को है जिसके अंतर्गत 6 गांव जवाली कोलिहामुढ़ा मुढ़ाली डोंगरी तिलवारी बहरापारा में 5 अप्रैल शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से झांकी शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ बारदेवली सार्वजनिक नवरात्रि पर्व स्थल जवाली से निकाली जावेगी जिसमें बाजार पारा के प्रमुखों के द्वारा शीतल शरबत की व्यवस्था 2:00 बजे, मुख्य मार्ग सोमवारी बाजार क्षेत्र के दुकानदारों प्रमुखो के द्वारा शीतल पेय की व्यवस्था 4:00 बजे, कोलिहामुढ़ा मुढ़ाली ग्राम के प्रमुखों के द्वारा पान प्रसाद की व्यवस्था शाम 5:30 बजे, ग्राम डोंगरी बहरापारा तिलवारी में विशेष पान प्रसाद की व्यवस्था शाम 7-8 बजे जनपद सदस्य कमल किशोर बेलदार और उनके सहयोगी कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रदान किया जाना निर्धारित है। उक्त कार्यक्रम के भव्य सफलता के लिए तीनों पंचायत के पंच सरपंच ग्रामो के प्रमुख नागरिक जनों के द्वारा निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस रैली आयोजन को सफल बनाएं। बैठक के समापन और आभार सत्र में वीरेंद्र नामदेव जी के द्वारा धर्मसेना एवं विभिन्न संगठनों के सहयोग से “मंदिर अधिवेशन कोरबा जिला”की कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से कार्य शुरू कर देंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!