
कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट
कोरबा /पाली :-ब्लॉक पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंड़की से दिलीप कंवर क्षेत्र क्रमांक 23 से उम्मीदवार रहे। जिसमें अनेक उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन दिलीप कंवर ने टोटल 922 वोट से सभी उम्मीदवार को मात दे दी और पुरे क्षेत्र में खुशी का माहौल छाया हुआ है। उम्मीदवार दिलीप कंवर ने सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया और पुरे गाँव में जीत की खुशी मना रहे। पुरे ग्रामीण धूम धाम से बाजे गाजे के साथ झूमते नाचते घर घर जाकर सभी मतदाताओं का पाँव छूकर आशीर्वाद लिया।