कोरबा

हिंदू नव वर्ष- रामनवमी की झांकी शोभा यात्रा तीनों पंचायत के लोगों ने 5 गांव पहुंचकर दिया अपना संदेश……..

कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट

कोरबा:_कटघोरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जेवाली एवं अन्य पांच पंचायतों में चैत्र नवरात्रि पर्व के अंतर्गत माता की महिमा यश को बढ़ाने के उद्देश्य से हिंदू नव वर्ष रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णयानुसार शहरी अंचलों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में उनके भक्तों द्वारा रुचि लेकर भव्य आयोजन किया गया जिसमें जवाली डोंगरी तिलवारी मुढ़ाली कोलिहामुंड़ा के 10000 हजार की जनसंख्या में से लगभग 1000 से ऊपर लोग शामिल होकर अपने भक्ति भावनाओं को प्रदर्शित करते हुए अपने सत्य सनातन धर्म के प्रति जागरूकता दिखाई दी उक्त पावन पर्व के आयोजन की सफलता हेतु सूचना संबंधित विभागो तक कार्यक्रम के पूर्व पहुंचाई गई।

ग्राम के बारदेवली में स्थापित जवारा ज्योति कलश के पूजन स्थल पर सर्वप्रथम माता सेवा समिति के सेवक लल्लू राम रजक वार्ड पंच पूनम बाई रामखेलावन रामलाल परिवार के सहयोग से हलवा प्रसाद का निर्माण करवाया गया जिसे दोपहर 12:00 से वितरण जारी किया गया उसके पश्चात 1:00 बजे से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के पथ संचालन हेतु एन के डीजे के साथ चार बड़ी गाड़ियां की झांकी टोली जिसमें श्री राम जी के दल में राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न वीर बजरंगबली की जीवंत झांकी रही दूसरी गाड़ी में माता के नौ रूपों के साथ काली माता के रूप में फुलहा कका और छोटी बड़ी बहनों को विशेष रूप से अंजलि विनीत पटेल के सहयोग से सजाया गया तीसरी बड़ी गाड़ी में मातृशक्ति के रूप में माताओं ने जल व्यवस्था के साथ अपना कार्य किया।

चौथी झांकी गाड़ी में भगवानों के फ्लैक्स के साथ धर्म सेना का फ्लैक्स और माइक चोंगा को लगाया गया झांकी शोभा यात्रा की सोच और उद्देश्यों को समस्त क्षेत्र में प्रसारित किया गया जिसमें युग प्रकाश, जंत लाल भोलू कुम्हार, स्वयंसेवक दीपक पटेल ने अपनी बातों को गांव-गांव के जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!