
कोरबा से अशोक दीवान की खाश रिर्पोट
कोरबा/कटघोरा:_आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय-जवाली, विकासखंड-कटघोरा, जिला -कोरबा (छत्तीसगढ़)में विगत दिवस केंद्र शासन की योजनाअंतर्गत बैठक रखकर सर्वसम्मति से योगा क्लब का गठन किया गया जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,स्वास्थ्य मितानिन एवं पुराने योग साधकों को सम्मिलित किया गया ।
मितानिनों में लताबाई कुर्रे,वृहस्पति नामदेव प्रतिमा,बचनबआई,तीजबाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में संतोषी बाई, तिहारीनबाई पुराने योग साधकों में कन्हैया लाल, जंतलालतांडिया वीरेंद्र नामदेव अमिताभ,मुलेन्द्र, फागेश्वर,दीपक देवचरण साहू आदि का नाम चयनित किया गया । डॉ रवि राय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी को सचिव एवं योग प्रवीण कुमार महानंद नियुक्त किए गए ।
उक्त योगा क्लब के माध्यम से जवाली ग्राम के साथ-साथ आसपास के तीन पंचायतों में योग को जन जन तक पहुंचाया जावेगा जिसमें अब तक नवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पांच आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक शाला जवाली, प्राथमिक शाला मौहारपारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जवाली व अन्य चौक चौराहा के माध्यम से सैकड़ो लोगों को योग से जोड़ा गया है शासन के नियमानुसार प्रतिदिन आयुर्वेद औषधालय में योग प्राणायाम व्यायम और आयुर्वेद के महत्व को समझाया जाता है जिसमें सूर्य नमस्कार,भारतीय संस्कृति से जुड़ने हेतु प्रेरित किया जाना । सप्ताह के प्रत्येक शनिवार में शासकीय संस्थाओं में योग से सबको जोड़ने का कार्य किया जाना निर्धारित है ।