
कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट
आज दिनांक 27 मार्च 2025 को अंबुजा फाउंडेशन व एच. डी. एफ. सी. बैंक परिवर्तन के अंतर्गत केंद्रित ग्रामीण विकास के तहत ग्राम अमलडीहा मे परियोजना समापन कार्यक्रम किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि डॉ. पवन सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत, कोरबा, श्रीमती माधुरी देवी तंवर, जनपद अध्यक्ष, पोंडी उपरोड़ा, श्रीमती किरण मरकाम, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, श्री राजकुमार महंत, पूर्व विधायक प्रतिनिधि, पाली एवं तानाखार। श्री अमित दुबे एचडीएफसी बैंक क्लस्टर प्रमुख, वित्त टीम। श्री प्रशांत बर्मन, एचडीएफसी सीएसआर प्रबंधक। डॉ. एस.के. उपाध्याय वरिष्ठ वैज्ञानिक, के.वी.के। श्री दीपक तंवर, उपाध्याय वरिष्ठ वैज्ञानिक, के.वी.के. श्री शैलेश लाम्बे, क्षेत्रीय प्रमुख – महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश अंबुजा फाउंडेशन। श्रीमती मंजूषा दोशी, परियोजना समन्वयक WEP – छत्तीसगढ़ – अंबुजा फाउंडेशन। श्री भया सिंह झारे, परियोजना समन्वयक, अंबुजा फाउंडेशन। श्री चतुर्भुज नायक, जनपद सदस्य, तुमान। श्री आयुष सिंह तंवर, जनपद सदस्य। श्रीमती मनोज बाई कंवर, सरपंच, ग्राम पंचायत अमलडीह। श्री जगदीश सिंह पोर्ते, सरपंच, ग्राम पंचायत माल्दा। श्री नंदकिशोर ओडे, सरपंच, ग्राम पंचायत कटेश्वर नगोई। श्रीमती चंद्रिका देवी पोर्ते, सरपंच, ग्राम पंचायत बिंझरा। श्री छत्रपाल सिंह कंवर, सरपंच, ग्राम पंचायत अमझर। श्रीमती विमी सिंह, सरपंच, ग्राम पंचायत तुमान। श्रीमती चंद्रकला पोर्ते, सरपंच, ग्राम पंचायत लेपारा। अनंग विलास सिंह, सरपंच, ग्राम पंचायत पुटुवा। श्री हरीश सिंह कंवर, सरपंच, ग्राम पंचायत पोंडी गोसाईं। श्री वसंत कथाने, परियोजना समन्वयक, अंबुजा फाउंडेशन। श्री विश्वेंद्र प्रताप सिंह, अंबुजा फाउंडेशन। श्री जयराम वर्मा, अंबुजा फाउंडेशन। ग्राम स्वयंसेवक, केवीएस, अध्यक्ष और सदस्य। जल उपयोगकर्ता समूह के सदस्य। सीएचसी अध्यक्ष और सदस्य। समापन कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन से एवं स्वागत गीत से किया गया.
अंबुजा फाउंडेसन से श्री भायासिंह झारे परियोजना अधिकारी के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दिया गया! उन्नत खेती, भूमि एवं जल सवर्धन, कस्टम हायरिंग सेंटर, लिफ्ट एर्रिगेशन सिस्टम से किसानो को लाभान्वित किया गया! जनपद पंचायत अध्यक्ष माधुरी देवी ने कहा कि अंबुजा फाउंडेशन व एच. डी. एफ. सी. बैंक परिवर्तन के अंतर्गत किसानों को सहयोग मिला है. पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण मरकाम द्वारा विगत 3 वर्ष में किये गए कार्यों की सराहना किया गया. डॉ. उपाध्याय द्वारा कहा गया कि किसानों की आय बढ़ी है किसान जैविक खेती कर रहे है. समापन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. श्री. अमित दुबे HDFC बैंक क्लस्टर हेड, फाइनेंस टीम, द्वारा कहा गया कि किसानों की आय बढ़ी है. लाभान्वित किसानों को पुरस्कृत किया गया. समापन कार्यक्रम में दीपक, शिवदास महंत एव मनहरण का विशेष योगदान रहा. एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया! अंबुजा फाउंडेशन और एचडीएफसी बैंक परिवर्तन द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई और संस्था को धन्यवाद प्रदान किया गया।