कोरबा

मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर युवक ने जहरीली पदार्थ की सेवन करने से गई युवक की जान, तब मृतक की पत्नी पहुंची पुलिस चौंकी की चौखट ……..

कोरबा से अशोक दीवान कि खास रिपोर्ट

कोरबा /पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटुवा में आंगन बाड़ी कार्यकर्ता अलका सोनवानी के बुलाने पर मनोज कुमार बघेल पिता सुधराम बघेल ग्राम पंचायत केरकछार उम्र 30 वर्ष दिनांक 28.03.2025 को समय लगभग 11 बजे आंगन बाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता अलका सोनवानी के द्वारा मोबाइल के माध्यम से फोन कर उसे बुलाया गया जहां पर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उस पर दबाव बनाया गया और बात नहीं मानने पर उसे जहर खाने के लिए मजबुर किया गया।
जिसकी जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता अलका सोनवानी स्वयं मनोज कुमार के बहन सोनिया को दी।


जिसके बाद मनोज कुमार की बहन और मनोज कुमार की मां तुरन्त आंगन बाड़ी कार्यकर्ता अलका सोनवानी के घर जाकर उससे पूछ ताछ किए। की तुम्हें कैसे मालूम हुआ।
इसके कुछ समय पश्चात मनोज कुमार को स्वयं अलका सोनवानी डुग्गू पारा बुलाई
जहर सेवन करने के कारण मनोज कुमार को जहर का असर बढ़ने लगा ।
तब आनन फानन में मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र तुमान में उनके बहन मां और कुछ रिश्तेदारों के सहयोग से ले जाया गया। जहां से मनोज बघेल की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण कटघोरा रिफर कर दिया गया।
कटघोटा में भी दो तीन हॉस्पिटल में भर्ती करने के बाबजूद सुधार नहीं होने पर बिलासपुर लाइफ केयर हॉस्पिटल में रिफर किया गया जिसके उपरांत उसे बिलासपुर लाइफ केयर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
जहां पर मनोज कुमार के शरीर में जहर अधिक फैल जाने के कारण दिनांक 06.04.2025 को समय लगभग 1.30 बजे मृत्यु हो गई।


मनोज कुमार जाते जाते अपने हंसते खेलते परिवार के साथ में अपनी जीवन संगिनी जो इस समय 8 महीने के गर्भ से हैं।
छोड़कर स्वर्ग सिधार गए और मामले की जानकारी एवं प्राथमिक उपचार से स्वास्थ में कोई भी प्रकार की सुधार नहीं होने से मृतक की पत्नी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अलका सोनवानी के खिलाफ़ जटगा चौंकी में शिकायत दर्ज कराई है। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन किस प्रकार से मामले की जांच कर सासनात्मक कार्यवाही करती है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!