
यह समस्या ग्राम पीसांगन अजमेर है की जहाँ गोविन्दघड चौराहे शिवजी मंदिर के पास की है जहां पर कूड़ा कचरा फैलने के कारण हो रही है आम जनो को परेशानी पीसांगन के ग्राम वासियों ने परेशान होकर मीडिया रिपोर्टर गौतम कुमावत को सूचना दी है ग्रामीणों का कहना है कि ही कूड़ा कचरा फैलने के कारण और नाले का गन्दा पानी निकासी नही होने के कारण हमारे घरों के अंदर बीमारियां फैल रही है मच्छर काट रहे हैं की रिपोर्टर गौतम कुमावत का यही कहना है कि हमारे गांव ग्राम पीसांगन सफाई कर्मचारी और विकास अधिकारी से अनुरोध है कि कूड़ा कचरा जल्दी से जल्दी हटाने की कृपा करें और कचरा पात्र रखने की कृपा करें ताकि अपना पीसांगन स्वस्थ रहे जय हिंद जय रिपोर्टर गौतम यही कहना है कि श्री मा रोटी फाउंडेशन जुड़ने के संपर्क करें 6302051615