
कोन ब्लाक दूरूह एवं जंगलों के बीच स्तिथ ग्राम पंचायत करहिया एवं बोधाडीह दोनों ग्राम पंचायत मिल कर आठ राजस्व ग्राम है और प्रत्येक राजस्व ग्राम एक ग्राम पंचायत के बराबर है ब्लाक अधिकारीयों द्वारा स्वक्षकता जागरूकता के लिए सफाई कर्मचारीयों का समोहिक बुस्टर एवं प्लास्टिक अभियान चलाया जाता है करहिया ग्राम के राजेन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया की मेरा ग्राम पंचायत करहिया और बोधाडीह ग्राम ग्राम मिलाकर आठ राजस्व ग्राम पंचायत है और प्रत्येक राजस्व ग्राम एक राजस्व ग्राम के बराबर है मेरे ग्राम पंचायत के कार्यरत सफाई कर्मचारीयों को ब्लाक द्वारा सभी कर्मचारीयों को कचनारवा न्याय पंचयात में ड्यूटी लगा दिया जाता है जिससे महीनों दिन ग्राम पंचायत के स्कूल एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई नहीं हो पाता है जिससे गंदगी फैल जाता है शिकायत कर्ता ने बताया की मेरे ग्राम पंचायत के सभी सफाई कर्मचारी को ब्लाक द्वारा मेरे ग्राम पंचायत में रोसटर एवं पलास्टिक जागरूकता अभियान चलाया जाये जिससे सफाई के साथ -2 ग्रामीणों में कचरा एवं पलास्टिक के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके इस मामला में कोनब्लॉक के ado पंचयात से सेल फोन से संपर्क किया गया तो उसने ये अगर किसी ग्राम पंचायत में नहीं लगा हो तो मैं उसको तत्काल जांच करवा कर वहां भी रोस्टर ड्यूटी लगाने का प्रयास करेंग