
गौरेला पेंड्रा मरवाही
होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार होली पर्व 14 मार्च शुक्रवार को (जिस दिन रंग खेला जाएगा) के अवसर पर जिले की समस्त विदेशी मदिरा दुकान एफ.एल.1 (घघ) एवं एफ.एल.1 (ख-अहाता) को पूर्णतः बंद रखने के आदेश जारी किए है। होली के दिन मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने कहा गया है।