
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*नगर निगम खंडवा द्वारा ‘वेस्ट टू वंडर पार्क’ का निर्माण*
*स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत अद्भुत पहल*
खंडवा, दिनांक — स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम खंडवा द्वारा झोन क्रमांक 6 में थ्री आर पार्क (वेस्ट टू वंडर पार्क) का निर्माण किया गया। इस अनूठी पहल के तहत पुराने अनुपयोगी वस्तुओं को पुनः उपयोग में लाकर सुंदर एवं आकर्षक संरचनाओं का निर्माण किया गया है।
*कचरे से बनी अनोखी आकृतियाँ*
इस पार्क में बच्चों एवं नागरिकों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कलात्मक आकृतियाँ बनाई गई हैं, जिनमें प्रमुख रूप से –
✅ टेडी बेयर
✅ डोरेमोन
✅ एनाकोंडा
✅ मेंढक
✅ मछली
✅ जिराफ
✅ हाथी
✅ कैटरपिलर
✅ तोप
✅ मिसाइल
✅ कुआं
✅ बोतलों से बना फव्वारा
✅ कंटेनरों से बनी रेलगाड़ी
✅ गुफा
✅ फोर व्हीलर गाड़ी
ये सभी आकृतियाँ पुराने टायर, प्लास्टिक की बोतलें, पुराने सीवेज पाइप, टूटी कुर्सियाँ, कैन, पुराने डस्टबिन एवं कचरे के कंटेनरों से बनाई गई हैं। इस निर्माण कार्य में नगर निगम की स्वच्छता टीम का विशेष योगदान रहा है।
*जनसहभागिता से सफलता की ओर*
इस पार्क को देखने और आनंद लेने के लिए बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की भीड़ उमड़ रही है। पार्क में आने वाले लोग नगर निगम के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की प्रेरणा भी ले रहे हैं।
*खंडवा बनेगा नंबर 1*
नगर निगम खंडवा स्वच्छता को लेकर लगातार नए-नए नवाचार कर रहा है। ‘वेस्ट टू वंडर पार्क’ इसका बेहतरीन उदाहरण है, जो ‘स्वच्छता ही सेवा’ के सिद्धांत को साकार कर रहा है। नगर निगम ने इस पहल को आगे भी जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है, ताकि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में जनभागीदारी सुनिश्चित हो सके।