खरगोनमध्यप्रदेश

होली और भगोरिया पर्व को देखते हुए आबकारी विभाग की कार्यवाही

01 लाख 32 हजार रुपये की अवैध शराब सहित सामग्री जप्त

होली और भगोरिया पर्व को देखते आबकारी विभाग की कार्यवाही

 

01 लाख 32 हजार रुपये की अवैध मदिरा सहित सामग्री जब्त

 

 📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

जिले में होली के त्यौहार पर लगने वाले भगोरिया हाट बाजार में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन को रोकने के लिए कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्र्रेक्ष्य में वृत्त- भीकनगांव में 10 मार्च को प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष श्री सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में वृत सनावद, बड़वाह तथा भीकनगांव द्वारा सामूहिक रूप से अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही ग्राम जूनापानी, लोहारिया फाल्या, नवलपुरा तथा भीलट फाल्या में अलग-अलग स्थानों पर वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री सचिन भास्करे द्वारा की गई है। इस कार्यवाही में म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत 07 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 1200 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया है। जब्त किया गया महुआ लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया।

 

इस कार्यवाही में जब्त अवैध मदिरा तथा सामग्री का कुल अनुमानित मूल्य 01 लाख 32 हजार रुपये हैं। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह भदोरिया, रविशंकर पुरोहित, सभी वृत्तों के आबकारी मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का योगदान रहा। सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि होली के त्यौहार एवं भगोरिया हाट बाजार के मद्देनजर अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!