
आबकारी विभाग ने की अवैध मदिरा विक्रेताओं पर की छापामार कार्यवाही
बिजली चोरी कर इलेक्ट्रिक हीटरों से बना रहे थे हाथ भट्टी मदिरा
03 लाख 86 हजार 500 रुपये की अवैध मदिरा एवं सामग्री जब्त
09 इलेक्ट्रिक हीटर भी जब्त किये गए
📝खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट….
खरगोन – 07/03/2025 :- जिले में होली के त्यौहार पर लगने वाले भगोरिया हाट में मदिरा के अवैध निर्माण, विक्रय एवं परिवहन को रोकने के लिए कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में 07 मार्च को विशेष अभियान के तहत भीकनगांव में प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष श्री सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में वृत खरगोन अ, ब, स तथा भीकनगांव द्वारा सामूहिक रूप से ग्राम ललनी, हांडी कुंडी, काँजर तथा नागझिरी में अलग-अलग स्थानों पर अवैध मदिरा निर्माता व विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री सचिन भास्करे द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत की गई। इस कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही में 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 3700 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया तथा जब्त महुआ लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान को नष्ट किया गया।