
बड़ोरिपोर्टर संजय जैन बड़ौद आगर मालवा
बडौद नगर में गंदे पानी की सप्लाई, नगरवासी गंदे पानी पीने को मजबूर, नगर परिषद बेखबर
बड़ोद: नगर में इन दिनों गंदे पानी की सप्लाई से नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में नलों से गंदा, बदबूदार और दूषित
पानी आ रहा है, जिससे लोग बीमारियों के खतरे से जूझ रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 5 के निवासी घनश्याम भावसार,का कहना है कि कई दिनों से पानी में गंदगी की समस्या बनी हुई है, लेकिन नगर परिषद इस ओर कोई ध्यान
नहीं दे रही। शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, गंदा पानी पीने से लोग बीमार हो रहे
हैं। प्रशासन के इस रवये से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
निवासियों की परेशानी
वार्ड नंबर 5, 2 के घनश्याम भावसार मोहन भावसार राजकुमार जैन,मनोज ने बताया कि नलों से आने वाले पानी में गंदगी और कीचड़ दिखाई दे रहा है। कुछ
स्थानों पर पानी से दुर्गंध भी आ रही है, जिससे पीने योग्य नहीं रह गया है। इस वजह से पेट संबंधी बीमारियों और अन्य संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है।
प्रशासन की लापरवाही के चलते
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद को कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस
कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी कर्मचारी केवल आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।और लोगों को गंदा पानी पीने का मजबूर होना पड़ता है।
जल्द समाधान की मांग
नगरवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। यदि जल्द ही गंदे पानी की आपूर्ति रोकी नहीं गई और साफ पानी की
व्यवस्था नहीं की गई, तो नागरिकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है।
नगर परिषद के अधिकारियों से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब
नहीं मिला। नगर परिषद अध्यक्ष मंजू सचिन लववंशी द्वारा बताया गया कि डेम पर मोटर बंद होने की वजह से एकदम चालू करने से गंदा पानी टंकी में जम गया।जिससे नलों में आया है। देख कर समस्या का समाधान किया जा रहा है
अब देखना होगा कि प्रशासन कब समस्याभीर समस्या का हल निकलता है