खरगोनमध्यप्रदेश

निमाड़ फ्रेश ने किया काबुली चना प्रोसेसिंग प्लांट का शुभारंभ

*निमाड़फ्रेश ने किया काबुली चना प्रोसेसिंग प्लांट का शुभारम्भ*

 

 📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट….

खरगोन, 6 मार्च 2025 – निमाड़फ्रेश ने आज अपने काबुली चना प्रोसेसिंग प्लांट का भव्य शुभारम्भ किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि जन प्रतिनिधि माननीय विधायक बालकृष्ण पाटीदार जी, जिला कलेक्टर भव्या मित्तल जी, एसपी धर्मवीर मीणा जी, एजीएम नाबार्ड विजेंद्र पाटिल जी एवं जनसेवक संतोष पाटीदार जी उपस्थित रहे।

 

विशेष अतिथि डीडीए एस एस राजपूत जी , डीडीएच गिरवाल जी केवीके से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एस के त्यागी जी, वरिष्ठ फ़ूड साइंटिस्ट डॉ अनीता शुक्ला जी, एवं अन्य अधिकारीगण भी शामिल हुए

 

*किसानों से किया वादा हुआ पूरा*

 

निमाड़फ्रेश ने किसानों को वादा किया था कि वह उनके लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करेगा, जिससे उन्हें सीधा लाभ मिले। इस वादे को पूरा करते हुए निमाड़फ्रेश ने काबुली चना प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया है। भविष्य में, जब निमाड़फ्रेश के 1000 किसान सदस्य हो जाएंगे, तो संगठन बायो फर्टिलाइज़र प्लांट और कॉमन फैसिलिटी सेंटर जैसे नए प्रोजेक्ट्स पर भी कार्य करेगा।

 

इस कार्यक्रम का संचालन सीईओ हरिओम भूरे जी ने किया, और *डायरेक्टर बालकृष्ण पाटीदार जी* ने सभी माननीय अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया।

 

*खरगोन कपास मंडी और फैक्ट्री का शुभारम्भ*

 

आज के दिन एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई – खरगोन कपास मंडी का शुभारम्भ। इसी के साथ, निमाड़फ्रेश ने अपनी फैक्ट्री का भी उद्घाटन किया और किसानों से सीधी खरीदी शुरू की।

 

*एफपीओ के साथ साझेदारी का वादा*

निमाड़फ्रेश ने अन्य एफपीओ (FPO) के डायरेक्टर्स और सदस्यों को भी आमंत्रित किया जिसमे कई *एफपीओ* से डायरेक्टर सीईओ एवं सदस्य भी शामिल हुए जैसे गोगावा फार्मर प्रोडूसर कंपनी से डायरेक्टर मोहन सिसोदिया जी, धर्मेंद्र राठौड़ जी , कुशावर्त एफ पी ओ से सुरेश यादव जी, निमाड़ीलाल एफपीओ से मनोज पाटीदार जी, फार्मट्रस्ट से सचिन यादव जी, सभी एफपीओ को आश्वस्त किया गया कि वे अपने किसानों का माल सीधे निमाड़फ्रेश को बेच सकते हैं। निमाड़फ्रेश गेहूं एवं देसी चने की भी खरीदी करता है! साथ ही, एक क्लस्टर मॉडल के रूप में कार्य करते हुए, सभी एफपीओ धीरे-धीरे व्यापार में भाग ले सकते हैं और आत्मनिर्भर बनने की दिशा मे कार्य कर सकते है!

 

*यह पहल किसानों को बेहतर बाजार, उचित मूल्य और आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!