ताज़ा ख़बरें

ग्राम वासिन करहिया बोधडीह में इतना धाधली और दबंगई

बृजेश कुमार रिपोर्टविंढमगंज थाना के दुरूह जंगल के बीच में स्थित ग्राम वासिन करहिया बोधडीह में इतना धाधली और दबंगई बढ़ गया है की उस रास्ता से आने जाने को ऊपर के अधिकारीयों के रोप जमा कर पैसा का लूट मचा रहे ताज़ा मामला महुली से वासिन जाने वाले जोड़कहु के जंगल में प्रदीप कुमार यादव जो ग्राम पारसपानी थाना धुरकी जिला गढ़वा के निवासी है वो अपने साथ लोगों के साथ अपने जीजा दीदी के घर वासिन सुरेश के घर जा रहा था पीड़िता ने बताया की जोड़कहु के जंगल में बोधाडीह के ग्राम पहरी (चौकीदार)संजय यादव ने पीड़िता को रोका और गाड़ी की चाची ले लिया और धमकाया की हम विन्ध्म गंज थाना के स्टाप हुँ गाड़ी का कागज अपनी अपना कागजात दिखाव ऐसा बोल कर हम से 5000रु मागने लगा नहीं देने पर गाड़ी की चाबी लेकर कोरगी चला गया पीड़िता किसी तरह कोरगी जाकर बहुत हाथ पैर जोड़ने के बाद एक हजार रूपये पर मना हमने फोनपे द्वारा संजय यादव के मो न्-6306164370 पर फोनपे किए तो हमें गाड़ी की चाबी दिया जब इस रास्ता से आने जाने वाले लोगों में दहशत और डर का माहौल बना हुआ और लोगों में डर बना हुआ इस बाबत में सेल फोन से विन्ध्म गंज थाना प्रभारी प्रमोद यादव से संपर्क करने की कोशिश किया तो मोबाईल ने नेटवर्क से बाहर बताया लिहाजा उनका पक्ष नहीं लिया जा सका लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है की ये सब घटना किसके सह पर हो रहा है और शासन प्रशासन क्यों मौन है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!