महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के गृह जिले में अनधिकृत बांध काम की भर मर
ठाणे. महाराष्ट्र के उपमुख्य मंत्री के अपने गृह नगर ठाणे महानगर पालिका के दिवा प्रभाग समिति में अनधिकृत बांध काम की मानो लहर ही चल गई हो । यह 7 माला की बिल्डिंग 3 महीने में बनकर तैयार करके बिल्डर द्वारा बेच दी जाती है । गरीब इन्सान को बिल्डर पेपर में बताते है ।की बिल्डिंग अच्छी है लाइट ,पानी ,लिफ्ट सस्ते और खुद के घर की चाहत में गरीब इंसान घर खरीद लेता है ।बाद में पता चाहता है ।यह अनधिकृत बांध काम है ।एक बिल्डिंग में करीब 100 फ्लैट बनाते है।ऐसा दिवा में ही अकेले करीब 100 से ज्यादा अनधिकृत बंधा काम चालू है।दिवा सिटी के समाज सेवकों द्वारा कही बार थाने महानगर पालिका में शिकायत दर्ज करवाई गई । दिवा प्रभाग समिति के अतिक्रमण विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कारवाही न होने से आम जनता को भी अपनी मूल भूत सुविधा से दूर रहना पड़ रहा है। दिवा में कही 2012 जैसे भयानक घटना घट गई ।तो कौन होगा जबाव दर
ठाणे. महाराष्ट्र के उपमुख्य मंत्री के अपने गृह नगर ठाणे महानगर पालिका के दिवा प्रभाग समिति में अनधिकृत बांध काम की मानो लहर ही चल गई हो । यह 7 माला की बिल्डिंग 3 महीने में बनकर तैयार करके बिल्डर द्वारा बेच दी जाती है । गरीब इन्सान को बिल्डर पेपर में बताते है ।की बिल्डिंग अच्छी है लाइट ,पानी ,लिफ्ट सस्ते और खुद के घर की चाहत में गरीब इंसान घर खरीद लेता है ।बाद में पता चाहता है ।यह अनधिकृत बांध काम है ।एक बिल्डिंग में करीब 100 फ्लैट बनाते है।ऐसा दिवा में ही अकेले करीब 100 से ज्यादा अनधिकृत बंधा काम चालू है।दिवा सिटी के समाज सेवकों द्वारा कही बार थाने महानगर पालिका में शिकायत दर्ज करवाई गई । दिवा प्रभाग समिति के अतिक्रमण विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कारवाही न होने से आम जनता को भी अपनी मूल भूत सुविधा से दूर रहना पड़ रहा है। दिवा में कही 2012 जैसे भयानक घटना घट गई ।तो कौन होगा जबाव दर