
मेंजा,प्रयागराज (प्रभांशु द्विवेदी)।
पंप पर से डीजल ले कर जैसे ही माल वाहक चार पहिया वाहन प्रयागराज-से-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर वाहन चालक ने गाड़ी को रोड पर उतरा उसी समय प्रयागराज की रतफ से आ रही बाइक ने माल वाहक चार पहिया वाहन में टक्कर मार दी। मामला भरपूर नेशनल हाईवे पर बने पेट्रोल पंप का है। हादसे मो दोनों बाईक सवार बुरी तरह से घायल। उन्हें पास ही स्थित आर्गन अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीमेंट से लदी मालवाहक चार पहिया वाहन को भरपूर के दारोगा ने अपने कार्बेट में लिया।