![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
चित्रकूट-टवेरा गाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल
बरगढ़ थाना क्षेत्र झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 35 सुचेता कालोनी के पास अनियंत्रित टवेरा गाड़ी ने घर के पास खड़े मुन्नीलाल आदिवासी को ठोकर मार दी जिससे उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायलों हो गया ।ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी जिससे एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ ले जाया गया।