कन्या परिसर में पढाने का काम छोडकर नन्ही-नन्ही छात्राओं से पैर दबवाती नजर आयी टीचर ,मामला सामने के आने के बाद टीचर को किया गया निलंबित
सिवनी के शासकीय अनूसूचित जनजाति कन्या इंग्लिश मीडियम कन्या परिसर में एक महिला टीचर नन्ही-नन्ही छात्राओं से अपने पैर दबवा रही है।जिसका वीडियो कक्षा में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गया। सामने आए वीडियो में टीचर जमीन पर दरी बिछाकर बैठी नजर आ रही है। वहीं, स्कूल के बच्चे महिला टीचर के पैर दबाते दिख रहे हैं। वही दूसरे वीडियो में टीचर कुर्सी में बैठी नजर आ रही है,और छात्राएं टेबल के नीचे बैठकर पैर दबा रहे है। जब छात्राओं ने इसकी जानकारी अभिभावको को दी तो अभिभावकों ने महिला टीचर सुजाता मड़के से पूछा तो टीचर अभिभावकों पर भड़क गई और उक्त किसी भी घटना से निर्लज्जतापूर्वक इंकार कर दिया गया एवं अभिभावकों पर ही भड़कते नजर आईं। मामला सामने आने के बाद उक्त टीचर को सहायक आयुक्त ने निलंबित कर दिया है।