![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
मंत्री श्री राजेश सचान ने ’’सीएम-युवा’’ के लाभार्थियों को वितरित किए स्वीकृति चैक
एमएसएमई क्षेत्र में उद्योग स्थापना के लिए 05 लाख तक का ऋण बिना ब्याज व बिना गारंटी वाला मिलेगा ऋण
अधिकारी बैंकर्स के साथ समन्वय बैठक कर अधिक से अधिक युवाओं को कराएं लाभान्वित
-मा0 मंत्री श्री राजेश सचान
अलीगढ़: प्रदेश के मा0 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम एवं हथकरघा मंत्री श्री राजेश सचान द्वारा नुमाइश मैदान के कोहिनूर मंच पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के अन्तर्गत प्रदेश के प्रथम मण्डल स्तरीय ऋण वितरण शिविर का दीप प्रज्ज्लन कर शुभारंभ किया गया।
मा0 मंत्री जी ने ऋण वितरण शिविर में आए युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सीएम-युवा योजना के तहत प्रथम ऋण वितरण शिविर का आगाज हुआ है। योजना के तहत अनौखी पहल करते हुए आगामी 10 वर्ष में 10 लाख औद्योगिक इकाईयां संचालित कराते हुए युवाओं को लाभान्वित कराना है। उन्होंने कहा कि आप कल्पना कीजिए जब यही 10 लाख युवा उद्यमी नौकरी देने वाले बन जाएंगे तो कितने लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां अलीगढ़ व आगरा मण्डल के हजारों युवा उद्यमी हैं, इनको सरकार वित्तपोषित योजनाओं का लाभ देने के लिए बैंकों को कोड जारी किए गए हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से आव्हान किया कि बैंकर्स के साथ समन्वय बैठक कर अधिक से अधिक युवाओं को योजना से लाभान्वित कराए। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से योजना का प्रचार-प्रसार बूथ लेबिल तक करने का भी आव्हान किया।
मा0 मंत्री जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मा0 उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने ’’सीएम-युवा’’ का शुभारम्भ किया। योजना के तहत प्रदेश में अब तक लगभग 80 हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है जिनमें से लगभग 36 हजार आवेदन बैंकर्स को प्रेषित किए गए जिनमें से 12900 युवाओं के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में अभी भी लगभग 50 दिन शेष हैं ऐसे में अधिक से अधिक युवाओं में लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 2018 में योगी जी द्वारा आरम्भ की गई ओडीओपी एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को मा0 प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में लागू किया है। पूरे देश में 5 करोड़ एमएसएमई इकाईयों में से लगभग 96 लाख उत्तर प्रदेश में है और यह हिस्सेदारी 16 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में प्रदेश के पहले प्लेज का निर्माण हुआ है, जिसका लाभ जल्द ही यहां के उद्यमियों को मिलेगा। मा0 मोदी जी की प्रेरणा से योगी जी इस योजना का