
पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए का.वा. सउनि राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी
पुलिस अधीक्षक द्वारा कंट्रोल रूम मे समारोह आयोजित कर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई
खंडवा – दिनांक 31.01.25 को पुलिस विभाग से कावा. सउनि राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी सेवानिवृत हुए है इस अवसर पर दिनांक 03.02.25 को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधिकारी के सेवानिवृत पर सम्मान समारोह का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा मे आयोजित किया गया। जिसमे पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह चौहान, थाना मोघट रोड निरीक्षक धीरेश धारवाल, थाना प्रभारी पदमनगर निरीक्षक प्रवीण आर्य, कंट्रोल रूम प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता, सूबेदार श्रीमती ज्योति सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ तथा सेवानिवृत हो चुके पुलिस अधिकारी के परिजन एवं मित्र उपस्थित रहे।पुलिस अधीक्षक खंडवा के द्वारा सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारी को पुष्पगुच्छ, साल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। साथ ही पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा पुलिस विभाग मे की गई सेवा के लिए सेवानिवृत कावा. सउनि राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खंडवा सम्बोधित करते हुये सेवानिवृत के बाद उनके अच्छे स्वास्थ तथा दीर्घायु होने की कामना की गयी। विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यो की सराहना की तथा अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी खंडवा पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा। पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए श्री राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभवों को व्यक्त किया तथा पुलिस विभाग मे सेवा करके स्वयं तथा परिवारजनों को गौरवान्वित होना व्यक्त किया गया। सेवानिवृत के अवसर पर कावा. सउनि राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी की भतीजी ऋतु पांडे द्वारा चाचा जी के सेवानिवृत पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही गई।