
लोकेशन – पखांजुर,कांकेर
संवाददाता – विजय माजूमदर
त्रिलोक न्यूज़ कांकेर पखांजुर -धान खरीदी केंद्र में किसानों को हो रहा है भारी भरकम दिक्कत क्योंकि धान खरीदने के लिए बारदाना की पूर्ति नहीं कर पा रही है सरकार, जिससे किसानों को बारदाना भी स्वयं की पूंजी से खरीद कर धान बेचना पड़ रहा है जिससे किसान तथा फड़ प्रभारी बहुत परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है यह पुरा मामला पी व्ही 40 पुरुषोत्तम नगर धानफड़ी का है ।