
हमीरपुर में सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। मंगलवार शाम को सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीबाई तिराहे पर नशे में धुत एक बोलेरो चालक ने दो भाई-बहन को टक्कर मार दी, जिसमें 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई।
घटना के समय कानपुर के बुढ़ाना गांव की रहने वाली खुशी (18) अपने भाई हर्षित (14) व बहन नैंसी के साथ अपने ममेरे भाई-बहन दीपांश और प्रज्ञा के साथ त्यौहार में हमीरपुर घूमने आई थी। शाम को जब वे लक्ष्मीबाई तिराहे से गुजर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने खुशी और हर्षित को टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। खुशी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सदर कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार के अनुसार, आरोपी चालक महेश को वाहन समेत हिरासत में ले लिया गया है। जांच में पाया गया कि दुर्घटना के समय चालक महेश शराब के नशे की हालत मे था !