
मथुरा 08/01/2025
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्बारा प्रस्तावित नेशनल हाईवे 503B भरतपुर से बरेली का निर्माण कार्य बहुत जल्दी पूरा कर लिया जाएगा सिर्फ निर्माणाधीन पुलों और सर्विस रोड का निर्माण अधूरा है जो लगभग एक वर्ष में पूरा कर लिये जाने की उम्मीद है इस हाइवे के बनने पर मथुरा अलीगढ़ रोड़ पर आये दिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी गौरतलब है कि इस हाइवे को बनाए जाने की संस्तुति मथुरा की माननीय सांसद हेमा मालिनी द्बारा अपने पिछले कार्यकाल में की गई थी जिसमें आशंका जताई गई थी कि आने वाले समय में उक्त मार्ग पर आने वाले समय में और भी ज्यादा जाम की समस्या का सामना राहगीरों को करना पड़ सकता है इस संस्तुति को संज्ञान में लेते हुए सरकार व अथॉरिटी द्वारा उक्त नेशनल हाईवे का निर्माण किये जाने के आदेश किये गये इसी क्रम में चिह्नित भूमि अधिग्रहण करके उक्त नेशनल हाईवे 503B का निर्माण किया जा रहा है जिस पर बहुत जल्दी वाहन फर्राटा भर सकेंगे।