मद्य निषेध, सायबर फ्रॉड और यातायात जागरूकता विषय पर देशगाँव मे आयोजित की गई कार्यशाला
खंडवा, 18 दिसंबर 2024 पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाणा द्वारा प्रदेश मे सभी जिलों को विशेष जागरूकता अभियान मद्य निषेध जागरूकता, सायबर फ्रॉड जागरूकता एवं यातायात जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गये है, जिसके तहत पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन मे दिनांक 18.12.24 को चौकी देशगाँव में “हाईवे सुरक्षा जीवन रक्षा” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री आशुतोष सोनी ने अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में डीएसपी यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी द्वारा सभी को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु एवं नशा कर वाहन न चलाने के लिए बताया। एक्सीडेंट से होने वाले घायलों को तत्काल इलाज हेतु पहुचाने के लिए जागरूक किया गया। इस हेतु म.प्र. शासन की योजना गुड सेमेरिटन के बारे मे बताया गया। डीएसपी मुख्यालय श्री अनिल सिंह चोहान द्वारा सभी प्रकार के नशा से दूर रहने के लिए तथा उसके दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया। मद्य निषेध पर सायबर प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी द्वारा सायबर फ्राड के विभिन्न तरीकों एवं डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताया गया। साइबर फ्रॉड व सायबर हेल्पलाइन 1930 के बारे मे ग्रामीण जनता को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी छैगाँवमाखन निरीक्षक विक्रम धारवे, चौकी प्रभारी सउनि नंदराम वासुरे, सरपंच ग्राम पंचायत देशगाँव व जिला पंचायत सदस्य एवं देशगाँव के महिला पुरुष और स्कूल के बच्चे लगभग 400 की संख्या मे उपस्थित रहे।
2,508 1 minute read