ताज़ा ख़बरें

मीजल्स व रूबेला का टीका लगाया गया, एक दिन में एक ही संस्था के 149 लोगों का टीका करण

डब्लूएचओ के निर्देशानुसार जिला चिकित्सा अधिकारी बस्तर (जगदलपुर)के मार्गदर्शन में सभी आश्रमों में मिजल्स और रूबेला का टीकाकरण किया जा रहा है।

इस कड़ी में बुधवार को यह टीकाकरण 14वर्ष आयु तक के बच्चों लगाया गया। इससे शरीर में खसरा चेचक व दाने-दाने इंफेक्शन जैसे कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

बास्तानार ब्लाक मुख्यालय किलेपाल से 20 किमी दूर अंदुरुनी क्षेत्र कन्या आश्रम शाला बड़े बोदेनार में एक दिन में 149 छात्राओं को यह टीकाकरण लगाया गया , हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर बोदेनार के एएनएम रोशमा लकड़ा व सहयोगी लोकेश मौर्य के द्वरा लगाया गया ।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!