खण्डवा जिला संवाददाता-तनीश गुप्ता
*महापौर-इन-काउंसिल बैठक में 12 महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर चर्चा*
खण्डवा-महापौर अमृता अमर यादव के नेतृत्व में गुरुवार को नगर निगम की महापौर-इन-काउंसिल (MIC) की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में MIC के सभी सदस्य और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर निगम द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा और आगामी योजनाओं पर चर्चा करना था। कुल 12 महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
*सेंट्रल असिस्टेंस कैपिटल इन्वेस्टमेंट स्कीम 2024-25*
बैठक में सबसे पहले सेंट्रल असिस्टेंस कैपिटल इन्वेस्टमेंट स्कीम 2024-25 के तहत ₹21 करोड़ की लागत से सीसी रोड के निर्माण के लिए प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
*IHSDP योजना – 336 मकानों का पूर्णता प्रमाण पत्र*
बैठक में चीराखदान स्थित IHSDP योजना के अंतर्गत 336 मकानों के निर्माण का कार्य पूरा होने पर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने पर भी चर्चा की गई।
*ट्रांसपोर्ट नगर और पाइपलाइन मरम्मत*
ट्रांसपोर्ट नगर के प्लॉटों में गड्ढों को भरने और जमीन को समतल करने के कार्य के लिए भी स्वीकृति दी गई। इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों में पाइपलाइन मरम्मत के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने का प्रस्ताव भी मंजूर हुआ।
*बोरिंग पंप और वाहन मरम्मत के लिए सामग्री की खरीद*
बैठक में बोरिंग पंप से संबंधित सामग्री की खरीद और नगर निगम के वाहनों के लिए टायर, ट्यूब और बैटरी खरीदने के लिए ई-निविदा जारी करने का भी निर्णय लिया गया।
*पूर्व निविदाओं को रद्द कर पुनः निविदा जारी करने का निर्णय*
कुछ कार्यों के लिए पूर्व में जारी निविदाओं को रद्द कर पुनः निविदा जारी करने का भी निर्णय लिया गया। इनमें विद्युत और प्रकाश विभाग के लिए मरम्मत सामग्री, LED लाइट्स की खरीद, और नगर निगम के विभिन्न कार्यक्रमों में समय-समय पर फ्लेक्स-बैनर की व्यवस्था से संबंधित निविदाएं शामिल थीं। इसके अलावा, तंबू सामग्री और साउंड सिस्टम की व्यवस्था के लिए भी पुनः निविदाएं जारी की जाएंगी।
*बैंक ऑफ इंडिया बिल्डिंग को 30 वर्षों के लिए पट्टे पर देने का प्रस्ताव*
बैठक में बैंक ऑफ इंडिया बिल्डिंग को 30 वर्षों के लिए पट्टे पर देने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।
*स्विमिंग पूल संचालन और कायाकल्प योजना पर चर्चा*
स्विमिंग पूल के संचालन और संधारण के विषय पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा, कायाकल्प योजना के तहत शहर की सड़कों के विकास कार्यों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।