जिला खण्डवा संवाददाता-तनीश गुप्ता
खंडवा। ई गवर्नेंस किस तरह कार्य करती है,इसके क्या फायदे है और यह कितनी सुरक्षित है, इन सारों विषयों को लेकर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एव संचार विश्वविद्यालय के विस्तार परिसर कर्मवीर विद्यापीठ में एक व्याख्यान का आयोजन हुआ इसका विषय ई गवर्नेंस का महत्व और क्रियान्वयन था, समाजसेवी और पत्रकार सुनील जैन ने बताया कि इसमें वक्ता के रूप में ई गवर्नेंस के मास्टर ट्रेनर लोकेश शर्मा उपस्थित रहें, उन्होंने इस महत्वपूर्ण विषय पर
पत्रकारिता,पीजीडीसीए और डीसीए के छात्र छात्राओं को जानकारियां उपलब्ध कराई, इसके साथ उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से सरकार के कार्य तो सुगम हुए ही हैं, भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगी है। साथ भविष्य में छात्रों के लिए कैरियर की भविष्य में क्या संभावनाए है, इस पर भी मार्गदर्शन दिया। पूर्व कर्मवीर विद्यापीठ के निदेशक प्रो. डॉ. मनोज निवारिया ने व्याख्यान सत्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि ई गवर्नेंस एक बेहद महत्वपूर्ण विषय है,व्याख्यान के माध्यम से छात्र इसकी कार्यपद्धति को समझेंगे बल्कि उन्हें कैरियर का भी ज्ञान होगा। व्याख्यान के बाद प्रश्नोत्तरी हुई जिसमें विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया गया। सत्र का संचालन मीडिया शिक्षक निशात सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर शिक्षक प्रमोद सिन्हा, आसिफ सिद्दीकी, हर्ष उपाध्याय, जितेंद्र यादव, सुश्री पूजा पाटीदार, प्रांजल सोहनी के साथ ही यूनिवर्सिटी के कार्यालयीन स्टॉफ राजेंद्र परसाई, ओमप्रकाश चौरे, महेश यादव, किशोर लगस, सागर चावरे मौजूद थे, आभार प्रदर्शन मीडिया शिक्षक प्रमोद सिंहा ने किया।