अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंभीलवाड़ा

मां के संग पौधे लगाकर दिया जगाया पर्यावरण का अलख

युवा हरीश हिंदुस्तानी ने अपने 37 वे जन्म दिन पे सीताराम गौशाला (काईन हाउस) में लगाए 37 पौधे


भीलवाड़ादेश के यशस्वी प्रधानमंत्री एक पौधा मां के साथ लगाने के दिव्य संदेश को आत्मसात किया।भीलवाड़ा के युवा हरीश हिंदुस्तानी ने।
हिंदुस्तानी ने अपने 37 वें जन्मदिन को सादगी से मनाते हुए अपनी माताजी का दिव्य आशीर्वाद लेते हुए एक पौधा अपनी मां सरदार कंवर के साथ लगाते हुए नगर की गौशाला में 37 पौधे लगाकर नगरवासियों में पर्यावरण का अलख जगाते हुए पेड़ लगाने का आह्वान किया।युवा हरीश हिंदुस्तानी का जन्मोत्सव पर नगर विधायक अशोक कोठारी के सानिध्य में मनाया गया सीताराम गौशाला (काईन हाउस) में जाकर अपने पारिवारिक जनों एवम शुभ चिंतको के साथ हरा चारा खिलाकर गौ माता की सेवा की गई विधायक अशोक कोठारी,पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड,शास्त्री नगर भाजपा अध्यक्ष पीयूष डाड,राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी, पार्षद ओम प्रकाश ,विधायक कार्य प्रभारी बाबू लाल जी टांक ,दिनेश जी सुथार ,अनिल बोहरा, अंशुल लोढ़ा,,पंकज चेचानी,विनय माहेश्वरी,अंकित राठी,सौरभ,धर्मेंद्र जैन,राकेश सिघवी,राकेश कोठारी, प्रिंस जैन,गिरीश आडवाणी, समाज सेवी हुक्मीचंद खटोड़,सरदार कंवर खटोड़, गुण माला बोहरा,शोभा
लोढ़ा रुचि जैन मातृशक्ति सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!