Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

अम्बेडकरनगर: चार लाख घरों में जल्द लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर
बड़े शहरों की तरह अब शीघ्र ही जिले में भी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा। इसके लिए जिले के 41 विद्युत उपकेंद्रों के 156 फीडरों के सर्वे का काम तेजी से चल रहा है।
सर्वे पूर्ण होने के बाद प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र के लगभग 40 हजार उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।
पावर कार्पोरेशन की ओर से जिले के उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए सर्वे का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। अकबरपुर विद्युत कार्यालय के अनुसार जिले में चार लाख 10 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इन्हें 41 उपकेंद्र के 156 फीडर से बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने के लिए कार्यदायी संस्था प्लोरेसिस कंपनी ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल 41 विद्युत उपकेंद्र 156 फीडर के सर्वे का काम अंतिम दौर में चल रहा है। इसके बाद न सिर्फ ट्रांसफार्मरों, बल्कि उपभोक्ताओं का भी सर्वे किया जाएगा।

सर्वे पूर्ण होने के बाद प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र के लगभग 40 हजार उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा। इसके बाद सभी उपभोक्ताओं के घरों में ऐसे मीटर लगाए जाएंगे।

खुद मॉनीटरिंग कर सकेंगे उपभोक्ता
स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से उपभोक्ता स्वयं बिजली खपत की मानीटरिंग कर सकेंगे। वास्तविक खपत के आधार पर उन्हें बिल मिलेगा। इसके आधार पर अनावश्यक बिजली खपत को भी कम किया जा सकेगा। ऐसा होने पर न सिर्फ बिजली की खपत कम होगी, बल्कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल की समस्या से निजात मिल जाएगी। विशेष बात यह होगी कि इसे मोबाइल की तरह ही रिचार्ज भी किया जा सकेगा।

तेजी से चल रहा सर्वे
शासन से नामित कार्यदायी संस्था तेजी से सर्वे कर रही है। शीघ्र ही सर्वे का काम पूरा हो जाएगा। संभावना है कि सितंबर के अंत तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगना भी प्रारंभ हो जाएगा। – अनूप कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत अकबरपुर

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!