
न्यूज चैनल : वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
न्यूज रिपोर्टर : अमित ठाकुर ( रायसेन )
जिला : रायसेन (मध्यप्रदेश )
दिनाँक : 14/06/2024
श्रीमान रक्षित निरीक्षक महोदय कविता डामोर जी द्वारा खिलाड़ियों को मेडल पहनकर बधाई दी…….
रायसेन बालिका वर्ग ने मध्य प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया…… रेवा गुर्जर का राष्ट्रीय स्तर (विशाखापट्टनम) पर चयन…..
08 बी मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय कैडेट बालक एवं बालिका ताइक्वांडो क्योंरुगी एवं पुमसे प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 7 से 9 जून 2024 तक महावीर छोटी धर्मशाला तहसील चंदेरी जिला अशोकनगर में किया गया जिसमें पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन के 15 खिलाड़ियों ने भाग लेकर एक स्वर्ण पदक ,दो रजत पदक एवं चार कांस्य पदक प्राप्त कर बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश में #द्वितीयस्थान# प्राप्त किया पुलिस ताइक्वांडो क्लब कोच दिनेश दिवाकर ने बताया कि रेवा गुर्जर ने अंडर 176 सेंटीमीटर -47 किलोग्राम वजन वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर रेवा गुर्जर का विशाखापट्टनम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन किया गया , शाहजी पवार अंडर 152 सेंटीमीटर में (रजत पदक) ,रोमित ओड अंडर 172 सेंटीमीटर में (रजत पदक), नव्यांशी साहू अंडर 164 सेंटीमीटर में (कांस्य पदक),नैंसी लोधी अंडर 152 सेंटीमीटर में (कांस्य पदक) ,योग्यता कुशवाहा अंडर 156 सेंटीमीटर में (कांस्य पदक) ,शौर्य कुशवाहा अंडर 156 सेंटीमीटर में(कांस्य पदक) एवं उज्जवल मौर्य ,राजवीर रघुवंशी, कार्तिक वर्मा ,श्रेष्ठ रजक, हर्ष समरवान, आराध्या राय ,अंश वर्मा ,कुनाल चौहान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रायसेन जिले का नाम रोशन किया खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार सहवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जी कमलेश खरपुसे ,रक्षित निरीक्षक महोदय कविता डामोर ,सूबेदार श्री प्रदीप रघुवंशी ,जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ,जिला शिक्षा क्रीडा अधिकारी राजेश यादव जी ने बधाई एवं शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद प्रदान किया🙏
कोच -दिनेश दिवाकर
पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज देखने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें ।
https://youtube.com/@amitthakurnewschannel?si=HfUdd7ld09FJ_RiU
Email : iamamit38@gmail.com
Contact number: 9893837900
🙏🙏 धन्यवाद 🙏🙏