
*बिजली चोरी में पांच पर केस, 25 का कटा कनेक्शन*
अंबेडकरनगर
बिजली चोरी रोकने व बकाया बिल वसूली के लिए शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र सेनपुर के रनीवा रुदऊपुर गांव में सघन जांच अभियान चला। इस दौरान बिजली चोरी में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं 25 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया।अधिशासी अभियंता विद्युत अकबरपुर अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर इन दिनों सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सहायक अभियंता राजस्व प्रीति के नेतृत्व में एसडीओ कटेहरी पीके रावत की टीम ने रनीवा रुदऊपुर में सघन चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान पांच लोग ऐसे मिले जो चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे। संबंधित के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। इसके साथ ही 25 उपभोक्ता ऐसे मिले जिन पर 50 हजार रुपये से अधिक का बकाया बिल था। इन सभी का कनेक्शन काट दिया गया।