आपको बता दें कि कटनी जिले में बड़वारा जनपद कार्यालय में पदस्थ लेखपाल संजय चतुर्वेदी को 6000 की घोष लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है
जानकारी के अनुसार ढीमर खेड़ा जनपद क्षेत्र आने वाले पिपरिया पंचायत में पदस्थ सचिव जितेंद्र सिंह बघेल के खिलाफ 2018 में निलंबन की कार्रवाई की गई थी और 2023 में बहाली की कार्रवाई की गई थी इस बीच लगभग 5 वर्षों का एरियस बकाया 7 लाख₹50000 था जिसे दिलवाने के वास्ते आवेदक जितेंद्र सिंह बघेल से ₹10000 लेने के बाद ₹6000 की पुणे और मांग की जाने पर संजय चतुर्वेदी की जबलपुर लोक आयुक्त में शिकायत की गई लोक आयुक्त द्वारा कार्रवाई करते हुए ₹6000 पहुंच लेते में संजय चतुर्वेदी और उसके सहयोगी सचिव आशीष दुबे को रंगे हाथ गिरफ्तार किया दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई उत्तरार्रवाई में होकर दिवस की दिलीप झारबरी निरीक्षक रेखा प्रजापति परीक्षण नरेश बका एवं अन्य पांच सदस्यों की अहम भूमिका रही। ।
2,509 1 minute read