इन्दौरउज्जैनताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशशाजापुर

मालवकीर्ति जी का मंगल प्रवेश 15 जुलाई को।

शुजालपुर ।  श्री वर्धमान स्था श्रावकसंघ शुजालपुर मंडी के तत्वावधान में, राष्ट्रसंत आचार्य भगवन पू. आनंदऋषि जी म.सा. मालवज्योति पू.श्री वल्लभकुंवर जी म.सा. की प्रथम सुशीष्या, आचार्य सम्राट डॉक्टर शिवमुनि जी म.सा. युवाचार्य प्रवर पू.श्री महेंद्रऋषिजी म.सा., उपाध्याय प्रवर पू. प्रवीणऋषि जी म.सा., महाराष्ट्र प्रवर्तक यू. श्रीनकुंदनऋषि जी म. सा. की आज्ञानुवर्तनी मालवकीर्ति उपप्रवर्तनी जिनशासन प्रभावी का पूज्य श्री कीर्तिसुधा जी म. सा. पू. श्री नूतन प्रभा जी पू.श्री आराधनाश्री जी पू.श्री भक्तश्री जी म.सा. आदिठाणा वर्ष 2024 के चातुर्मास हेतु 15 जुलाई को मंगल प्रवेश करने जा रहे हैं। यह जानकारी संघ अध्यक्ष श्री विनोद जैनएवं पदाधिकारी ने देते हुए बताया कि मालवकीर्ति जी ने दीक्षा के बाद प्रथम चातुर्मास आचार्य भगवंत आनंदऋषि जी म. सा. के साथ शुजालपुर में ही किया था। उसके 52 वर्षों के बाद यह अवसर संघ को प्राप्त होने जाने से सभी भाई बहनों में विशेष कर महिला मंडल में खुशी एवं आनंद की लहर है। चातुर्मास को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने हेतु सभी युवा साथी एवं भाई बहन में उत्साह का वातावरण बना हुआ है। स्मरण रहे की शुजालपुर आचार्य भगवन एवं ऋषिकुल परंपरा के प्रति निष्ठावान समर्पित संघ है। इंदौर वर्षावास के पश्चात महासती जी चापडा, बागली, हाटपिपलिया, मगरदा आष्टा विचरण करते हुए शुजालपुर शहर में जुलाई के प्रथम सप्ताह में नगर प्रवेश करेंगी। संघ ने चातुर्मास मंगल प्रवेश पर सभी श्रद्धालु गुरुणीभक्तों को पधारने की भावभरी विनंती एवं अपील की है। अपने आने की पूर्व सूचना संपर्क नंबर पर देने का लक्ष्य रखें। अपने आने की पूर्व।

सूचना सम्पर्क :-
संदीप चौधरी-9424876075,
नितीन जैन- 9425479783,
अश्विन चौधरी- 9826760020

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!