Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसागर

शासकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में प्रवेश प्रारंभ

सागर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी।
जिले के एकमात्र प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में कंप्यूटर साइंस एवं बायोटेक्नोलॉजी से स्नातक एवं 12 विषयों के साथ स्नातकोत्तर की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है

इंजी प्रदीप लारिया जी विधायक नरयावली वि. क्षेत्र के अथक प्रयासों से शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग सागर को उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस घोषित किए जाने के बाद 12 विषयों – हिंदी साहित्य ,अंग्रेजी साहित्य ,राजनीति शास्त्र ,अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र इतिहास ,वनस्पति विज्ञान ,प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान ,भौतिक विज्ञान, गणित एवं वाणिज्य की स्नातकोत्तर कक्षाओं में नवीन सत्र 2024 -25 से प्रवेश प्रारंभ हो गये हैं ससाथ ही नवीन सत्र 2024-25 से स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय में कम्प्यूटर साइंस एवं बॉयो टेक्नोत लॉजी, कला संकाय में संगीत, भूगोल एवं संस्कृति विषय भी प्रारम्भ किये गये है । इसी सत्र से विद्यार्थी प्रवेश ले सकेगें ।

अब इस महाविद्यालय से विद्यार्थी वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान ,भौतिक विज्ञान, एवं गणित, के साथ-साथ बायोटेक्नोलॉजी एवं कंप्यूटर साइंस जैसे नवीन विषयों का लाभ प्राप्त कर बीएससी की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे, कला संकाय के विद्यार्थी स्नातक स्तर पर राजनीति शास्त्र,अर्थशास्त्र, इतिहास, हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, के साथ-साथ संगीत, संस्कृत,भूगोल का अध्ययन भी कर सकेंगे स नवीन सत्र से महाविद्यालय में कला, वाणिज्य तथा विज्ञान संकाय में स्नातक के साथ साथ स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ हो रही है। विद्यार्थी स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने कहा कि विद्यार्थी सर्वांगीण विकास के लिए शासन द्वारा महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस घोषित किया गया है। उपरोक्त नवीन विषयों के अध्ययन से निश्चित ही ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। विशेषकर उन्होंने जो महंगी फीस या दूरी के कारण अन्यत्र महाविद्यालय में अध्ययन नहीं कर पाते मकरोनिया महाविद्यालय सागर जिले का एकमात्र महाविद्यालय है, जिसमें खेल गतिविधियों के लिए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भी उपलब्ध है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!