Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

दूसरे दिन भी बिजली सप्लाई पर आंधी पानी का दिखा असर, जरूरी सेवाएं रहीं प्रभावित

दूसरे दिन भी बिजली सप्लाई पर आंधी पानी का दिखा असर, जरूरी सेवाएं रहीं प्रभावित

लालगंज, प्रतापगढ़। तेज आंधी और पानी के चलते लड़खड़ाई विद्युत व्यवस्था दूसरे दिन भी ग्रामीण अंचलों में लोगों की परेशानी में देखी गयी। विभाग द्वारा गिरे खम्भों को ठीक करने के साथ टूटे तार जोड़े जाने की मशक्कत सोमवार को भी कड़ी धूप में देखी गयी। वहीं लालगंज के पड़री गांव में शनिवार को ट्रांसफार्मर जल उठने से गांव के लोग गर्मी में बेहाल देखे जा रहे हैं। सोमवार को नगर में भी बिजली की सप्लाई ओवरलोड के कारण आती जाती देखी गयी।

सरस्वती विद्या मंदिर के पास खम्भा गिरने से काफी हिस्से में आपूर्ति रविवार की रात से लेकर सोमवार को भी बहाल न हो सकी। बिजली आपूर्ति में बाधा के चलते पेयजल टंकियों से पीने के पानी की भी सप्लाई समुचित नहीं हो पा रही है। पड़री गांव के लोगों ने एसडीओ विद्युत से मिलकर गांव के जले ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग उठायी है। वहीं आंधी पानी के चलते सोमवार को लोग अपने घरो मे गिरे टिन को ठीक करने में मशक्कत करते दिखे। आंधी पानी के चलते विद्युत सप्लाई बाधित होने से लोगों को गर्मी में परेशानी में देखा गया। वहीं विद्युत आपूर्ति बाधित होने से संचार सेवा भी पिछले दो दिनों से इलाके में ध्वस्त बनी हुई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!