Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

एक्जिट पोल माइंड गेम, हार जीत के बीच सट्टा बाजार सक्रिय

-सपा शीर्ष 60 पर दौड रही है सायकिल, भाजपा 40 पर खिल सकता है कमल

एक्जिट पोल माइंड गेम, हार जीत के बीच सट्टा बाजार सक्रिय
  • —-सपा शीर्ष 60 पर दौड रही है सायकिल, भाजपा 40 पर खिल सकता है कमल
फतेहपुर, 03 मई। कौन जीतेगा कौन हारेगा? कुछ घंटो के बाद सामने आने वाला है। भाजपा व सपा गठबंधन के प्रत्याशियों व उनके समर्थको में परिणाम आने का बेसब्री से इंतजार है।भाजपाई एक्जिट पोल को लेकर सरकार बनने को लेकर आस्वस्त है कुछ उत्साहित समर्थक कल के लिए जश्न मनाने की भी तैयार करने लगे हैं। हालांकि एक्जिट पोल जिस  तरह किए गए हैं उनकी विश्वसनीयता पर स्वयं प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं? सीटों से अधिक सीटों पर जीत दिखाना पोल करने वाली संस्थाओं  को हासिये में खडा कर रही है।
खैर छोडिये इन बातों को *”अब न घोडा दूर न मैदान”* सब कुछ ने कुछ घंटों के अंतराल में स्पष्ट होता दिख जाएगा।फतेहपुर लोकसभा की बात करे तो एक्जिट पोल के बाद भी सबसे ज्यादा सट्टा सपा प्रत्याशी पर लग रहा है जबकि भाजपा दूसरे नम्बर पर है।लोकसभा चुनाव की निर्णायक घड़ी का इंतजार आगामी कुछ घंटों में समाप्त हो जाएगा। एग्जिट पोल के नतीजों से भारतीय जनता पार्टी उत्साहित है लेकिन विपक्षी दलों ने इन्हें नकारा है और माइंड गेम करार दिया है।
दावा है कि प्रतिष्ठित चैनलों ने 10 सीटों वाली हरियाणा में भाजपा को 12 से 16,हिमांचल की 04 सीटों में 05 से 06 तथा 5 सीटों में चुनाव लड़ रही लोजपा को 06 सीटें दी गई हैं।ऐसे में इनकी विश्वसनीयता क्या होगी? जमीनी आबोहवा से भाजपा में भी चुनाव के दौरान बेचैनी जरूर देखी गई लेकिन अब वह हमलावर है। हार-जीत के आंकड़ों के बीच पूरे देश दुनिया के सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं।सट्टा बाजार किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दे रहा है। फतेहपुर में भी लोकसभा चुनाव की जीत को लेकर सट्टा का खेल जारी है।
*यहां भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के बीच सीधे मुकाबले में गठबंधन के प्रत्याशी को सटोरियों ने 60 पैसे का भाव दिया है।इसका मतलब है कि भाजपा प्रत्याशी से सपा प्रत्याशी चुनाव में आगे है। *परिणाम कुछ भी आए लेकिन हार-जीत की अपनी-अपनी गणित में मतों के ध्रुवीकरण एवं शिफ्टिंग ने प्रत्याशियों,नेताओं एवं समर्थकों की धड़कनें बढ़ा रखी हैं।
लोकसभा का चुनाव यहां पांचवें चरण में 20 मई को हुए मतदान के बाद *चुनाव मैदान में रहे 15 प्रत्याशियों में 13 तो दौड़ से पहले ही बाहर हो गए।मुकाबला भारतीय जनता पार्टी एवं गठबंधन के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के बीच आकर टिक गया।मतदान के बाद से ही हार-जीत की अपने-अपने तरीके से पार्टी के नेता एवं समर्थक गणित लगा रहे हैं।जीत के सबके अपने-अपने दावे हैं।
एग्जिट पोल आने के बाद मानों भारतीय जनता पार्टी को पंख लग गए हों।केंद्र में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के दावे किए जा रहे हैं।चुनाव के दौरान जिस तरह से विपक्ष ने मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ी और सरकार को घेरने का काम किया उसका नतीजा रहा कि ग्राउंड जीरो पर चुनावी करंट नजर आया। *चुनाव में जातीय बंधन तोड़कर मतों की शिफ्टिंग एवं ध्रुवीकरण की खबरें आ रही हैं उससे परिणाम चौंकाने वाला आएं कुछ कहा नहीं जा सकता।
एग्जिट पोल के नतीजे के बाद सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं। देश के टॉप-10 सट्टा बाजारों सूरत मघोबी,बोहरी,अहमदाबाद चोखा सट्टा बाजार,करनाल,बेलगाम सट्टा बाजार,फौलादी सट्टा बाजार,विजयवाड़ा,इंदौर,पालनपुर,कोलकाता सहित मुंबई के सट्टा बाजार के आंकड़े जरा हटकर के हैं।इन सट्टा बाजारों में भारतीय जनता पार्टी को न्यूनतम 209 से अधिकतम 247 तथा कांग्रेस को न्यूनतम 96 से अधिकतम 128 सीटों का अनुमान लगाया गया है।
फतेहपुर लोकसभा के लिए भी सटोरिया सक्रिय हैं और समुंदर पार दुबई से चल रहे सट्टे के तार यहां से जुड़े हैं। उनमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पर 60 पैसे का भाव लगाया गया है जबकि भाजपा 40 पैसे के भाव पर है। ये अनुमानों का खेल है।जनता ने अपना जनमत ईवीएम मशीनों में कैद कर दिया है।परिणाम गणना के बाद सामने आ जाएंगे लेकिन तब तक जीत-हार की गणित के बीच आशंका,संभावना,अनुमानों आरोपों-प्रत्यारोपों का खेल परिणाम आने तक यूं ही जारी रहेगा।
एक्जिट पोल माइंड गेम, हार जीत के बीच सट्टा बाजार सक्रिय
—-सपा शीर्ष 60 पर दौड रही है सायकिल, भाजपा 40 पर खिल सकता है कमल
फतेहपुर, 03 मई। कौन जीतेगा कौन हारेगा? कुछ घंटो के बाद सामने आने वाला है। भाजपा व सपा गठबंधन के प्रत्याशियों व उनके समर्थको में परिणाम आने का बेसब्री से इंतजार है।भाजपाई एक्जिट पोल को लेकर सरकार बनने को लेकर आस्वस्त है कुछ उत्साहित समर्थक कल के लिए जश्न मनाने की भी तैयार करने लगे हैं। हालांकि एक्जिट पोल जिस तरह किए गए हैं उनकी विश्वसनीयता पर स्वयं प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं? सीटों से अधिक सीटों पर जीत दिखाना पोल करने वाली संस्थाओं को हासिये में खडा कर रही है।खैर छोडिये इन बातों को *”अब न घोडा दूर न मैदान”* सब कुछ ने कुछ घंटों के अंतराल में स्पष्ट होता दिख जाएगा।
फतेहपुर लोकसभा की बात करे तो एक्जिट पोल के बाद भी सबसे ज्यादा सट्टा सपा प्रत्याशी पर लग रहा है जबकि भाजपा दूसरे नम्बर पर है।लोकसभा चुनाव की निर्णायक घड़ी का इंतजार आगामी कुछ घंटों में समाप्त हो जाएगा। एग्जिट पोल के नतीजों से भारतीय जनता पार्टी उत्साहित है लेकिन विपक्षी दलों ने इन्हें नकारा है और माइंड गेम करार दिया है।दावा है कि प्रतिष्ठित चैनलों ने 10 सीटों वाली हरियाणा में भाजपा को 12 से 16,हिमांचल की 04 सीटों में 05 से 06 तथा 5 सीटों में चुनाव लड़ रही लोजपा को 06 सीटें दी गई हैं।ऐसे में इनकी विश्वसनीयता क्या होगी? जमीनी आबोहवा से भाजपा में भी चुनाव के दौरान बेचैनी जरूर देखी गई लेकिन अब वह हमलावर है। हार-जीत के आंकड़ों के बीच पूरे देश दुनिया के सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं।
सट्टा बाजार किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दे रहा है। फतेहपुर में भी लोकसभा चुनाव की जीत को लेकर सट्टा का खेल जारी है। *यहां भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के बीच सीधे मुकाबले में गठबंधन के प्रत्याशी को सटोरियों ने 60 पैसे का भाव दिया है।इसका मतलब है कि भाजपा प्रत्याशी से सपा प्रत्याशी चुनाव में आगे है। *परिणाम कुछ भी आए लेकिन हार-जीत की अपनी-अपनी गणित में मतों के ध्रुवीकरण एवं शिफ्टिंग ने प्रत्याशियों,नेताओं एवं समर्थकों की धड़कनें बढ़ा रखी हैं।
लोकसभा का चुनाव यहां पांचवें चरण में 20 मई को हुए मतदान के बाद *चुनाव मैदान में रहे 15 प्रत्याशियों में 13 तो दौड़ से पहले ही बाहर हो गए।मुकाबला भारतीय जनता पार्टी एवं गठबंधन के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के बीच आकर टिक गया।मतदान के बाद से ही हार-जीत की अपने-अपने तरीके से पार्टी के नेता एवं समर्थक गणित लगा रहे हैं।जीत के सबके अपने-अपने दावे हैं। एग्जिट पोल आने के बाद मानों भारतीय जनता पार्टी को पंख लग गए हों।केंद्र में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के दावे किए जा रहे हैं।चुनाव के दौरान जिस तरह से विपक्ष ने मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ी और सरकार को घेरने का काम किया उसका नतीजा रहा कि ग्राउंड जीरो पर चुनावी करंट नजर आया। *चुनाव में जातीय बंधन तोड़कर मतों की शिफ्टिंग एवं ध्रुवीकरण की खबरें आ रही हैं उससे परिणाम चौंकाने वाला आएं कुछ कहा नहीं जा सकता।
एग्जिट पोल के नतीजे के बाद सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं। देश के टॉप-10 सट्टा बाजारों सूरत मघोबी,बोहरी,अहमदाबाद चोखा सट्टा बाजार,करनाल,बेलगाम सट्टा बाजार,फौलादी सट्टा बाजार,विजयवाड़ा,इंदौर,पालनपुर,कोलकाता सहित मुंबई के सट्टा बाजार के आंकड़े जरा हटकर के हैं।इन सट्टा बाजारों में भारतीय जनता पार्टी को न्यूनतम 209 से अधिकतम 247 तथा कांग्रेस को न्यूनतम 96 से अधिकतम 128 सीटों का अनुमान लगाया गया है। फतेहपुर लोकसभा के लिए भी सटोरिया सक्रिय हैं और समुंदर पार दुबई से चल रहे सट्टे के तार यहां से जुड़े हैं। उनमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पर 60 पैसे का भाव लगाया गया है जबकि भाजपा 40 पैसे के भाव पर है। ये अनुमानों का खेल है।जनता ने अपना जनमत ईवीएम मशीनों में कैद कर दिया है।परिणाम गणना के बाद सामने आ जाएंगे लेकिन तब तक जीत-हार की गणित के बीच आशंका,संभावना,अनुमानों आरोपों-प्रत्यारोपों का खेल परिणाम आने तक यूं ही जारी रहेगा।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!